विलियम्सन ने जड़ा शानदार दोहरा शतक, पानी मांगते नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज

Adib Khan
images 152 ImResizer
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Pakistan Vs Newzealand: न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन Kane Williamson ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में केन विलियमसन Kane Williamson ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। जिसके बाद चौतरफा उनकी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया में यूजर उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बता रहे हैं।

Advertisement

विलियम्सन की शानदार पारी

पाकिस्तान विरुद्ध न्यूजीलैंड Pakistan Vs Newzealand पहला टेस्ट मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन केन विलियमसन Kane Williamson ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। विलियमसन Williomson ने अपनी पारी में नाबाद 200 रन बनाए इसके लिए उन्होंने 395 गेंद ली। विलियमसन Kane Williamson ने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया। विलियमसन का स्ट्राइक रेट 50.63 का रहा। विलियमसन Kane Williamson ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं बख्शा। विलियमसन के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नजर आए।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

न्यूज़ीलैंड मजबूत स्थिति में

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान दूसरी पारी में 77 रनों पर दो विकेट गंवा चुका है। वह अभी भी न्यूजीलैंड से 97 रन पीछे है। आपको बता दें न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में केन विलियमसन Kane Williamson के दोहरे शतक की मदद से 612 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। और पाकिस्तान को चौथी पारी खेलने के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तान के शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक सस्ते में आउट हो चुके हैं, वहीं इमाम उल हक और नौमान अली क्रीज पर मौजूद है।

Advertisement

केन विलियमसन को मिला था जीवनदान

केन विलियमसन Kane Williamson जिस समय 21 रन पर खेल रहे थे। उस समय पाकिस्तान के पास उनका विकेट लेने का अच्छा मौका था लेकिन विकेटकीपर सरफराज अहमद Sarfaraz Ahmad ने आसान सी स्टंपिंग को मिस कर दिया, इस जीवनदान का फायदा केन विलियमसन Kane Williamson ने खूब उठाया और शानदार दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया।

Share this Article