नई दिल्लीः भारत को पहले ही वनडे मैच में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम सीरीज में 1-0 से पीछे होग गई है। बारिश की वजह से मैच 40 ओवर का खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए।
रनों का पीछा करते हुए भारत ने 40 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 240 रन बनाए। भारतीय टीम मैच भले ही हार गई, लेकिन संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया। संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया।
FIFTY for @IamSanjuSamson 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
The right-handed batter has kept the run chase alive with his clean striking! #TeamIndia need 59 off the final four overs.
Don't miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @starsportsindia pic.twitter.com/298jDemOit
इतना ही नहीं सैमसन ने 3 छक्के और 9 चौके भी लगाए। इस बीच संजू सैमसन का बेहतरीन छक्के वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजू सैमसन तेज गेंदबाज पर जबरदस्त प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं। संजू सैमसन के खेल की चारों ओर तारीफ हो रही है, शिखर धवन ने भी उनकी बल्लेबाजी का जिक्र कर हौसला बढ़ाया है।