Ind Vs Eng Video: 4,4,4 से बटलर ने मचाया ऐसा तूफान कि दिशा खो बैठे भुवनेश्वर, जमीन पर गिर गए सूर्य कुमार, देखें वीडियो

By

Timesbull

नई दिल्लीः भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए हैं। अब इंग्लैंड की टीम रनों का पीछा कर रही है, जिसने बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रन बनाने हैं, जिसके चलते मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। इस बीच इंग्लिश टीम के कप्तान व तूफानी खिलाड़ी जॉस बटलर का तूफान जारी है।


उन्होंने पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया है। जॉस बटलर ने भारतीय तूफानी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर एक के बाद एक कर शानदार तीन चौके लगाए। इससे भारत के खिलाड़ियों पर दबाव आ गया।

अगर जॉस बटलर का तूफान जारी रहा तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। जॉस बटर अभी 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जिन्होंने 12 गेंदों का सामना कर 5 चौके लगाए हैं। एलेक्स हेल्स भी बढ़िया बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। अभी इंग्लैंड की टीम में काफी ऐसे खिलाड़ी आने वकाया है, जो हर परिस्थिति में इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले जा रहे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की मंशा है कि वह रनों का पीछा करेगी। भारत ने सुपर 12 के एक मुकाबले में दक्षिणी अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में ऋषभ पंत और सूर्य कुमार यादव से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। वैसे सूर्य कुमार इन दिनों जबरदस्त फॉम में चल रहे हैं।

  • भारत टीम की जानिए प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

  • जानिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।

https://www.instagram.com/p/CkxrV9RuolH/

Timesbull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.