गरीबी से निकले यह क्रिकेटर आज है करोड़ों के मालिक, इनका जीवन रुला देगा आपको

Adib Khan

India Vs Newzealand: क्रिकेट के मैदान में आपको कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे जो आज करोड़पति है। आप उनकी लाइफस्टाइल को देखकर हैरान रह जाएंगे पर इनमें से कई खिलाड़ियों का बचपन गरीबी में बीता होता है। इसके बावजूद यह मेहनत करते हैं और अपने प्रयास के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छू लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी जिनके घरों की हालत सही नहीं थी इसके बावजूद भी सारी परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने ना सिर्फ भारतीय टीम में एंट्री की बल्कि एक बहुत बड़ा नाम बनाया और आज ये खिलाड़ी करोड़ों के मालिक हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

गरीबी से लड़कर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले पहले खिलाड़ी है, मुनाफ पटेल। इस खिलाड़ी ने अपने पुराने दिनों में मजदूरी तक की है और अपने परिवार का पेट पाला है  किसने सोचा था कि यह मजदूर इतना बड़ा खिलाड़ी बनेगा कि 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम में इसका नाम शामिल होगा। मुनाफ पटेल तब चर्चा में आए थे जब इन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। मुनाफ पटेल का परिवार बेहद गरीब था इनके पास मुश्किल से खाने के लिए पैसे हुआ करते थे। यहां तक कि मुनाफ पटेल खुद मजदूरी पर जाया करते थे और चंद रुपए की कमाई करते थे पर आज यह खिलाड़ी मशहूर है। भारतीय टीम से संन्यास ले चुके मुनाफ पटेल के पास आज करोड़ों की संपत्ति है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इस सूची में अगला नाम आता है उमेश यादव का। ज्यादातर लोग उमेश यादव की संघर्षपर्ण जीवन की कहानी से परिचित है। उमेश यादव के पिता कोयले की खान में काम किया करते थे और मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमाते थे। उमेश यादव का परिवार गरीबी से जूझ रहा था पर पर उन्होंने मेहनत करना जारी रखा और आज यह खिलाड़ी टीम इंडिया का बहुत बड़ा नाम है। तेज गेंदबाजी की जब भी बात होगी उमेश यादव को हमेशा याद किया जाएगा। उमेश यादव वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है।

भारत के दो भाई जो टीम इंडिया के बड़े ऑलराउंडर बनकर उभरे। वे भी काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। हम बात कर रहे हैं इरफान पठान और यूसुफ पठान कि यह दोनों ही खिलाड़ी हरफनमौला प्लेयर थे। जहां इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए ज्यादा जाने जाते थे तो यूसुफ पठान की पावर हिटिंग ने एक बड़ी पहचान दिला दी। वर्तमान में इरफान पठान एक कॉमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं तो वही यूसुफ पठान बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग देते हैं। आज इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास करोड़ों की संपत्ति है।

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविद्र जडेजा का परिवार भी बेहद गरीब था। उनके परिवार एक कंपनी में वॉचमैन का काम किया करते थे और अकेले पूरे परिवार को पालते थे पर रविंद्र जडेजा ने अपने सपने को पीछे नहीं छोड़ा और वे इसके लिए प्रयास करते रहे। आज रविंद्र जडेजा दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, वे आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा है।

Share this Article