विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा। मैच के शुरू होने में अब 2 दिन से कम का समय बचा है। ऐसे में खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। प्लेइंग 11 को लेकर ही रोहित शर्मा के सामने 3 बड़े सवाल हैं।

ये हैं वो 3 सवाल

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सामने 3 बड़े सवाल खड़े हैं। जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी के कारण कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को यह तय पड़ेगा कि इन खिलाड़ियों की ग़ैरहाज़िरी में वह कौन से 3 खिलाड़ी होंगे जिन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना सही होगा।

इंग्लैंड की पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है, ऐसे में रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या ऐसी पिच पर 2 स्पिनर्स के साथ उतरना सही फैसला होगा।पिछले कुछ समय में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा विदेशी ज़मीन पर अगर सिर्फ गेंदबाज़ी के लिहाज़ से भी बात की जाए तो जडेजा अश्विन से ज़्यादा असरदार साबित हुए हैं। ऐसे में जडेजा का खेलना लभग तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन के अनुभव की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

दूसरा सवाल विकेटकीपर को लेकर है। ऋषभ पंत की ग़ैरहाज़िरी में ईशान किशन को भारतीय दल का हिस्सा बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ के एस भरत टीम इंडिया के लिए पहले से ही कुछ मैच खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। तीसरा और आख़िरी सवाल रोहित शर्मा के लिए यह होगा कि उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर में से किसे मौक़ा दिया जाए।

यह खबरें भी पढ़ें