नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है। भारतीय दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने जाएंगे, अगर किसी वजह से आप नहीं जा सकते तो दूसरा तरीका भी है।

आप घर बैठे अपने टेलीविजन पर मैच का लाइव प्रसारण आराम से देख सकते हैं। ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के प्रमुख ब्रॉडकास्टर Star Network, Sky Sports, Fox Sports, ESPN, PTV और Times Internet हैं। इनके जरिए दुनियाभर में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा घर बैठकर ले सकते हैं।

  • भारत में इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मुकाबला

भारत के साथ आसपास के कई देशों में आप लाइव मैच का आनंद टेलीविजन पर ले सकते हैं। स्टार नेटवर्क के पास भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव में टेलीविजन अधिकार होंगे जबकि पीटीवी और एआरवाई डिजिटल नेटवर्क पाकिस्तान में खेलों का प्रसारण देखने को मिलेगा। गाज़ी टीवी और रैबिटहोल बांग्लादेश में मैचों का प्रसारण और सीधा प्रसारण हो सकेगा।

  • इसके जरिए होगा सीधा प्रसारण

स्काई स्पोर्ट्स यूके में खेलों का प्रसारण और स्ट्रीम करता दिखाई देगा। फॉक्स स्पोर्ट्स और कायो ऑस्ट्रेलिया में मैच दिखाएंगे। विलो टीवी और ईएसपीएन+ कनाडा के साथ यूएसए में मैच का सीधा प्रसारण होगा। हॉटस्टार के माध्यम से ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारत में डिज्नी + हॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी।

  • इतनी टीमें ले रही हिस्सा

आईसीसी टी-20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कुछ ग्रुप बनाए गए हैं। फर्स्ट राउंड में दो ग्रुप हैं। मुकाबले 16 अक्टूबर से खेले जाने हैं, जिन्हें क्वालीफाइंग राउंड भी कहा जा सकता है। इस राउंड में केवल वह 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। इन 8 टीमों में से टॉप-4 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेगी।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...