Suryakumar Yadav के ‘Natrajan’ शॉट ने सबको किया हैरान, पहली गेंद पर दिखाया हुनर

Saurav Kumar

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों काफी चर्चा में है। पहली ही गेंद से आग उगलने वाले बल्लेबाज का नाम इन दिनों सबके दिमाग पर छाया हुआ है। आज के समय में उनका फॉर्म भी काफी जबरदस्त है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

वह जहां चाहें वहां शॉट मार सकते हैं। उनका ग्राउंड के हर कोने में शॉट खेलने का कौशल के कारण ही उन्हें भारतीय टीम का 360 डिग्री कहा जाता है। एबी डी विलियर्स की तरह शॉट मारते हुए सूर्यकुमार की खूब तारीफ होती है। लेकिन इन सभी शार्ट में उनका एक शॉट आज के समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आज इस लेख में हम उसे साथ के बारे में बात करने वाले हैं।

सूर्यकुमार का जबरदस्त फॉर्म

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच t20 सीरीज खेला जा रहा है। इसका दूसरा T20 असम के गुवहाटी में खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 62 रन की जबर्दस्त पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाएं, जो बेहद ही शानदार थे।

लेकिन इसी पारी के दौरान उन्हें में एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख दर्शक झूम उठे। लोग इस शॉट को नटराजन शॉट कहते हैं। शार्ट में सूर्यकुमार का बायां पैक हवा में उठता है और शरीर ऑफ स्टंप के तरफ जाने लगाता है। इस दौरान बैट की स्पीड के साथ अपनी कलाइयों का जादू बिखेरते हुए वह लंबा शॉट लगाते हैं।

सूर्य जब भी यह शॉट खेलते हैं तो बॉल सीधा दर्शकों के पास जाती है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सा गेंदबाज है, बस बाल छक्के में जाना चाहिए। शॉट की खास बात यह है कि जब सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था तब भी उन्होंने इस शॉट से खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस मैच में उनका यह शॉट देख खुद विराट कोहली भी खुशी से चिल्लाने लगे थे।

18 मार्च 2020 शुरू हुआ यह सफर आज भी बरकरार है। आपको बता दें कि दूसरे T20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया था। वहीं कल खेले गए तीसरे T20 मैच में भारत साउथ अफ्रीका से हार गया।

 

 

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।