Rishabh Pant Car Accident: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज में ऋषभ पंत Rishabh Pant कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुक्रवार सुबह तड़के ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऋषभ पंत Risabh Pant की हालत इस समय नाजुक है, ऐसे में क्रिकेट के दुनिया के दिग्गज ऋषभ पंत Rishabh Pant के स्वस्थ होने की दुआ प्रार्थना कर रहे हैं। सहवाग से लेकर हर्षा भोगले तक और भी बड़े-बड़े क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए ट्वीट कर रहे हैं।
Advertisement
पंत की हालत गंभीर
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत Rishabh Pant दिल्ली से देहरादून, उत्तराखंड Dehradoon Uttrakhand जा रहे थे। रुड़की के नासरान क्षेत्र में ऋषभ पंत की कार डिवाइडर में जाकर टकरा गई Rishabh Pant Car Accident जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई और ऋषभ पंत Rishabh Pant कांच का शीशा तोड़कर बाहर निकले वहां मौजूद लोगों की मदद से उनको एंबुलेंस के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया। रुड़की के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने जब ऋषभ पंत की हालत को देखा तो उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टर्स ने पंत की हालत को देखकर बताया है कि उनके पैर, पीठ, कमर, माथे और आंख के करीब बेहद गंभीर चोटें हैं। यहां तक कि हालात सर्जरी के तक आ सकते हैं।
Advertisement
सभी कर रहे दुआ प्रार्थना
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट Rishabh Pant Car Accident की खबर जैसे ही मीडिया के सहारे बाहर निकली बड़े-बड़े क्रिकेटर और सेलिब्रिटी ऋषभ पंत के लिए दुआ प्रार्थना करने लगे हैं। लगातार उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें लोग उनकी जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं देखिए किसने क्या कहा।
Thinking about Rishabh Pant this morning and desperately hoping he is fine and recovers soon.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 30, 2022
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
Really hope Rishabh Pant is ok. The car looks absolutely quashed. Horrific to see even.
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) December 30, 2022
Wishing dear @RishabhPant17 a super speedy recovery. Bahut hi Jald swasth ho jaao.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2022
एक्सीडेंट की वजह आई सामने
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट Rishabh Pant Car Accident के पीछे की वजह सामने आई है माना जा रहा है कि सुबह-सुबह कार चलाते समय ऋषभ पंत की झपकी लग गई थी जिसके बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर में जाकर टकरा गई आपको बता दें कार में ऋषभ पंत Rishabh Pant के अलावा और कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था और वो खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे थे।