नई दिल्लीः पाकिस्तान की बल्लेबाज फखर ज़मां ने अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया है। शनिवार को जमां ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार पारी खेलकर लगातार तीसरा शतक जमाया। न्यूजीलैंड के 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमां ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके साथ ही उन्होंने इस पारी के दौरान कई अहम रिकॉर्ड भी बनाए।
Advertisement
इसे भी पढ़ेंः Sachin की बेटी Sara Tendulkar नहीं बल्कि ये हीरोइन है क्रिकेटर Shubhman की गर्लफ्रेंड! बाहर आया ये सीक्रेट
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
फखर ने बनाए वनडे में सबसे तेज रन
Advertisement
फखर जमां वनडे में सबसे तेज समय में 3,000 रन तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले पाकिस्तानी और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्हें 67वीं पारी में इस पद पर पदोन्नत किया गया था। इस मामले में फखर ने बाबर आजम और विवियन रिचर्ड्स के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा। बाबर ने 68वीं पारी में और रिचर्ड्स ने 69वीं पारी में रिकॉर्ड बनाया। वह इतिहास में सबसे तेज समय में 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इसे भी पढ़ेंः KKR vs GT: शंकर-मिलर ने 4 ओवरों में पलट दिया खेल, फिर हुआ ऐसा कि सब रह गए हक्के-बक्के
इनसे आगे और कौन है खिलाड़ी
उनसे पहले वेस्टइंडीज के शाई होप ने 67वीं पारी और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने 57वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। फखर ने इस मैच से पहले 66 मैचों में 2902 रन पूरे कर लिए थे। उन्होंने इस मैच में 98 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
Fakhar Zaman becomes the quickest Pakistani to 3000 runs in ODIs #PakvNZ #Cricket pic.twitter.com/6B0uUVU1gk
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 29, 2023