PAK vs NZ: आग उगलती गेंद फेंकी मोहम्मद वसीम जूनियर ने, विलियमसन का साथी चारों खाने चित हो गया

Nikhil Ranjan
Screenshot 2022 12 29 17 11 53 592 edit com.android.chrome ImResizer
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

PAK vs NZ: कराची में खेले जा रहे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक खतरनाक इनस्विंगर फेंकी, जिसे खेल कर विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल चारों खाने चित हो गए। सीधे पैरो पर जा लगी गेंद हवा में स्विंग करते हुए। अंपायर ने गेंदबाज की अपील पर ही उंगली खड़ी कर दी और वापस लौटना पड़ा बल्लेबाज को। बेहद निराश दिखे विलियमसन के साथी खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल(Tom blundell) आउट होने के बाद।

Advertisement

एक विकेट मिला सिर्फ बसीम जूनियर को

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

कुल 24 ओवर फेंके वसीम जूनियर ने पहले टेस्ट मैच में तीन मेडन ओवर भी निकाला इस दौरान, लेकिन 81 रन उन्होंने गेंदबाज़ी से लुटाए भी। टॉम ब्लंडेल के रूप में सिर्फ उन्हें एक ही सफलता अपने नाम किया। शानदार अंदाज में जश्न मनाया विकेट मिलने के बाद वसीम जूनियर ने।

Advertisement

47 रन बनाए टॉम ब्लंडेल(Tom blundell) ने

तीसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन में टॉम ब्लंडेल को मोहम्मद वसीम जूनियर ने चलता किया। इस बल्लेबाज ने 47 रन बनाए 116 गेंदों में। तीन चौके और एक छक्का भी इस दौरान उनके बल्ले से निकला।

पहला टेस्ट पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए थे। 440 रन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। समाप्त हो गया है 3 दिन का खेल। 105 रन बनाकर केन विलियमसन और ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल।

Share this Article