नई दिल्लीः मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 281 रन बना कर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की और से अबरार अहमद ने डेब्यू इनिंग में ही कमाल दिखा दिया शानदार गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने 7 विकेट लपके और सिर्फ 114 रन दिए, जिसके बाद जाहिद महमूद ने बाकी के 3 विकेट लिए। पाकिस्तानी टीम के ऐसी गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ गए।
#Benstokes look at the reaction 😳 #stokes
— SarDar Aryaa (@asifkha39214339) December 9, 2022
#abrar#PAKvsENG#Pakistan #PakvsEng2022 pic.twitter.com/V4Ujsb58L7
अबरार अहमद की खतरनाक बॉलिंग की वजह से इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच की पहली पारी में ऑल आउट हो गई और सिर्फ 281 रनों पर सिमट कर रह गई। पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने लगातार इंग्लैंड की टीम को 7 झटके दिए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बल्ला उनकी गेंद के सामने बोल ना सका। अबरार ने पहले दिन जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और बेन स्टोक्स का विकेट अपनी टीम को दिलाया ।
#Benstokes look at the reaction 😳 #stokes
— SarDar Aryaa (@asifkha39214339) December 9, 2022
#abrar#PAKvsENG#Pakistan #PakvsEng2022 pic.twitter.com/V4Ujsb58L7
हारी थी पाकिस्तानी टीम
इससे पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 74 रनों से हरा दिया है। रावलपिंडी में हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले पर इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाली करने का फैसला किया जहां उन्होंने पहली पारी में 657 रन बनाए साथ ही चार बल्लेबाजों ने शतक भी अपने नाम किया। जवाब देते उतरी पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 579 रन ही बना पाई और इंग्लैंड से इस सीरीज के पहले मैच में हार गई।
#Benstokes look at the reaction 😳 #stokes
— SarDar Aryaa (@asifkha39214339) December 9, 2022
#abrar#PAKvsENG#Pakistan #PakvsEng2022 pic.twitter.com/V4Ujsb58L7
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद