32 नही इस नंबर की जर्सी चाहते थे ईशान, सबके सामने सुनाया अपना दुखड़ा

Adib Khan

India vs Newzealand: भारतीय क्रिकेटर जिस नंबर की जर्सी पहनते हैं अक्सर उस नंबर से उनका कोई ना कोई जुड़ाव होता ही है। महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर जर्सी से पहचाने जाते थे वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी सभी फैंस को याद होता है। आज हम आपको ईशान किशन की जर्सी से जुड़ा हुआ नंबर की कहानी बताने जा रहे हैं। भारतीय टीम के युवा टैलेंटेड ओपनर बल्लेबाज इशान किशन 32 नंबर की जर्सी पहनते हैं हालांकि आप जानकर हैरान रह जाएंगे यह जर्सी नंबर उनकी पहली पसंद नहीं थी। वह अपने लिए 23 नंबर की जर्सी चाहते थे आखिर क्यों, हम आपको बताते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

जब तक ईशान किशन घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे वह 23 नंबर की ही जर्सी पहना करते थे और टीम इंडिया में आने के बाद भी उनकी चाहत थी कि उन्हें 23 नंबर की जर्सी दी जाए हालांकि ऐसा नहीं हो सका क्योंकि कुलदीप यादव पहले ही इस नंबर की जर्सी अपने नाम कर चुके थे। ऐसे में ईशान किशन को 32 नंबर की जर्सी दी गई यह खुलासा खुद ईशान किशन ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में किया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

ईशान किशन ने कहा कि उन्होंने फिर अपनी जर्सी नंबर के लिए मां से सलाह ली उन्होंने मां को पूरी बात बताई और कहा कि इस नंबर की जर्सी उन्हें नहीं मिल सकती क्योंकि यह पहले ही कुलदीप यादव के पास है। ऐसे में वह कौन सी जर्सी ले इस पर चिंतित है तब उनकी मां ने पूछा था कि 32 नंबर की जर्सी उपलब्ध है। ऐसे में ईशान ने इसके पीछे का कारण नहीं पूछा और सीधे 32 नंबर की जर्सी जो कि किसी के पास टीम इंडिया में नहीं थी अपने नाम कर ली। इस तरह से ईशान किशन को जर्सी नंबर 32 भारतीय टीम में प्राप्त हुआ

अपनी क्रिकेट की कहानी को याद करते हुए ईशान किशन ने कहा कि, “अक्सर खिलाड़ियों के लाइफ में किशोरावस्था में ही वह समय आता है जब उन्हें तय करना होता है कि वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं। जब मैं 14 वर्ष का था तो मैंने यह लक्ष्य बना लिया था कि मुझे भारत के लिए खेलना है शुरुआत में मेरा लक्ष्य अंडर-19 का था और बाद में मैंने टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखा। मैं इसे पूरा कर पाया इस पर खुश हूं, यह बहुत लंबी यात्रा रही है।

आपको बता दें हाल ही में ईशान किशन ने वनडे करियर का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है। अपने छोटे से करियर में ईशान किशन ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है। आज से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड विरुद्ध भारत t20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा है। वही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। जहां तक बात विश्वकप 2023 की है तो उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है। ईशान किशन को अगर ओपनर के तौर पर जगह नहीं बनती है तो उन्हें मध्यक्रम में भी खिलाने पर लगातार विचार किया जा रहा है और उन्हें मध्यक्रम में मौके भी मिले हैं हालांकि वे ज्यादा सफल भारत की ओपनिंग करते समय ही हुए हैं।

 

Share this Article