इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमों के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक तरफ होगी 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तो वहीं दूसरी तरफ होगी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स। इसी बीच आईपीएल सीज़न 16 के इस फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी एक नया रिकॉर्ड स्थापित करते नज़र आएंगे।

माही बनाएंगे नया रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह इस फाइनल मुकाबले में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए नज़र आएंगे। दरअसल, सबको अपनी कप्तानी से मोहित करने वाले महेंद्र सिंह धोनी 11वीं बार अपनी टीम की कप्तानी करते हुए आईपीएल का फाइनल खेलेंगे। इसी के साथ वह इतिहास रच देंगे क्योंकि आज से पहले ऐसा कर पाने में कोई भी कप्तान सफल नहीं हो पाया है।

इस साल माही की ऐसी लहर चल रही है कि हर शख्स उनका दीवाना बनता हुआ दिखाई दे रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने माही की कप्तानी में 4 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है।

ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास 5वीं बार अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने का भी सुनहरा मौक़ा है। और अगर सच में ऐसा हो जाता है तो धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी जिसने 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग के कप को अपने नाम किया है। आईपीएल के पहले सीज़न में ही एम एस धोनी अपनी टीम को फाइनल तक ले जा पाने में कामयाब रहे थे, हालांकि उस सीज़न माही अपनी टीम को विजेता नहीं बना सके थे।

यह खबरें भी पढ़ें