विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले इन दिनों इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है। दुनिया भर के बड़े-बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं जिसकी वजह से इस लीग का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है। टी20 ब्लास्ट में दर्शकों को ऐसे कई प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं जिसकी वजह से उनके पूरे पैसे वसूल हो रहे हैं।वॉरशेस्टशायर और नॉटिंघमशायर के मैच के दौरान भी कुछ ऐसे ही नज़ारे देखने को मिले।
हो गई छक्कों की बारिश
टी20 ब्लास्ट में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हुए हैं जो हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं माइकल ब्रेसवेल।आपको बता सें कि माइकल ब्रेसवेल आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम का हिस्सा थे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे। वहीं टी20 ब्लास्ट में ब्रेसवेल ने गज़ब की पारी खेली है।
दरअसल, 2 जून को टी20 ब्लास्ट में वॉरशेस्टशायर और नॉटिंघमशायर की टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच में वॉरशेस्टशायर की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने बेहद आक्रामक रूप अख्तियार कर लिए थे। ब्रेसवेल पाकिस्तानी मूल के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी समेत नॉटिंघमशायर के तमाम गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ माइकल ब्रेसवेल ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेलकर विरोधी टीम के हौसले पस्त कर दिए।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में वॉरशेस्टशायर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसमें माइकल ब्रेसवेल के 55 रन के अलावा एडम होज के 51 रन शामिल थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर की पारी 170 रनों पर ही सिमट गई और वॉरशेस्टशायर ने इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया।
Power hitting from Michael Bracewell 🔥
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2023
His 55 helped @WorcsCCC to victory against the Notts Outlaws!#Blast23 pic.twitter.com/6YMhGZffu4