चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना के लिए 25 मई बेहद ख़ास तारीख़ बन गई। इस दिन उन्होंने भावुक कर देने वाले पल का एहसास किया। गुरूवार के दिन युवा गेंदबाज़ मथीशा पथिराना के परिवार ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाक़ात की। पथिराना की बहन विशुका ने सोशल मीडिया पर इन कभी ना भूलने वाले लम्हों की तस्वीरें साझा की।
Advertisement
माही ने विशुका से कही ये बात
बेबी मलिंगा के नाम से जाने जाने वाले मथीशा पथिराना ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न अपने शानदार गेंदबाज़ी से सबकी तारीफें बटोरी हैं। अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में श्रीलंकाई मूल के इस खिलाड़ी का भरपूर योगदान रहा है। आईपीएल के इस सीज़न युवा गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर दीं।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
मथीशा पथिराना की बहन ने भी इस मुलाकात के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी बातचीत की। इस ख़ास मुलाक़ात के दौरान एम एस धोनी ने मथीशा की बहन विशुका पथिराना से कहा कि उन्हें चिंता नहीं करना चाहिए, उनका भाई मथीशा सही जगह पर है और सुरक्षित है।
Advertisement
तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने वाले मथीशा पथिराना की बहन ने सोशल मीडिया पर माही से ख़ास मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अब उन्हें पूरी तरह से यकीन हो गया है कि मथीशा सही और सुरक्षित हाथों में हैं। आगे वह लिखती हैं कि जब महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे उनके भाई के बारे में चिंता नहीं करने को कहा था तब वह पल विशुका के लिए किसी सपने से कम नहीं था। अगर मथीशा पथिराना की गेंदबाज़ी की बात की जाए तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाज़ी कोच ड्वेन ब्रावो के मार्गदर्शन में वह बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Csq3SKDIXDV/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==