क्रिकेट की दुनिया में अक्सर एक कहावत बोली जाती है कि ‘कैच पकड़ो, मैच पकड़ो’। इसके ज़रिए यह बताने की कोशिश की जाती है कि कैच पकड़ने से मैच जीते जाते हैं और कैच छोड़ने से मैच में हार हो जाती है। टी20 ब्लास्ट में खेले गए एक मुकाबले में इसका ज़बरदस्त मुज़ाहिरा पेश किया गया। केंट और सरे के बीच खेले गए मैच के आख़िरी लम्हों में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

छोड़ दिया कैच, हार गए मैच

4 जून को टी20 ब्लास्ट में केंट और सरे के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, केंट और सरे के बीच खेले जा रहे मैच में सरे की टीम को जीत हासिल करने के लिए 1 रन की ज़रुरत थी, ऐसे में केंट के गेंदबाज़ के पास बाज़ी पलटने का सिर्फ एक मौक़ा था।

केंट के गेंदबाज़ के पास सिर्फ एक ही चारा था कि वह स्ट्राइक पर मौजूद सरे के बल्लेबाज़ को आउट कर मुकाबले को टाई करा दे। जब केंट के गेंदबाज़ माइकल होगन ओवर की अंतिम गेंद डालने वाले थे तब स्ट्राइक पर सरे के बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ मौजूद थे। यहां तक मैच पूरी तरह से सरे के पाले में था।

मुकाबले की आख़िरी गेंद पर माइकल होगन ने जेमी स्मिथ को ऑफ स्टंप की दिशा में फुलटॉस गेंद फेंकी जिसपर जेमी स्मिथ ने शॉट खेला। जेमी स्मिथ द्वारा खेला गया शॉट सीधे केंट के एक फील्डर के पास चला गई, लेकिन फील्डर उस कैच को पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सका और इस तरह से केंट की टीम इस मुकाबले को टाई कराने में नाकाम रही। कैच ना पकड़ पाने की वजह से केंट का फील्डर काफी निराश दिखाई दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह खबरें भी पढ़ें