नई दिल्लीः क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो दो टीमों के बीच सदाचार, भाईचारे को बढ़ावा देता है। मैच जो भी टीम जीतती है उसके बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते नजर आते हैं। आपने देखा होगा कि क्रिकेट में सभी खिलाड़ी एक दूसरे से बहुत स्नेह करते हैं। अगर मैदान पर किसी खिलाड़ी के कहीं चोट लग जाए तो विपक्षी टीम के जांबाज इकट्ठा हो जाते हैं। मैदान पर बीते दिन एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Advertisement
हैरान भी क्यों ना रहे, जब दो दिग्गज आसमने सामने हों और उनके जूनियर बीच बचाव करें तो इससे बड़ी गैरत की बात क्या होगी। मौका था रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मैच का, जब पूर्व कप्तानविराट कोहली और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर आपस में भीड़ गए। यह वीडियो भी सोशल मीडिय पर तेज से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
जानिए पूरा घटना क्रम
Advertisement
सोमवार को खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल्स चैलेजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को उसी के मैदान पर 18 रन से पटखनी दी। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 127 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी ओर रन का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम सिर्फ 108 रन ही बनकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। इस दरम्यान विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई। बहस इतने आगे बढ़ गई कि वहां मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ के लोगों को बीच बचाव करे के लिए आने पड़ा।
Virat Kohli vs Gautam Gambhir
BIGGEST RIVALRY IN CRICKET
FIGHT FIGHT FIGHT pic.twitter.com/CpgMT64YNr
— Hemant (@Sportscasmm) May 1, 2023
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए इतने रन
लखनऊ के मैदान पर बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट और 20 ओवर में 126 रन ही बनाए। डु प्लेसिस ने ही 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन की शानदार पारी खेली। विराट कोहली 31, दिनेश कार्तिक 16 रन बनाए। दूसरी ओर लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए। अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट मिले। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 108 रनों ही बना सकी। इस तह बैंगलोर ने 26 रन से मुकाबला जीत लिया।