IPL 2023: रबाडा के परफार्मेंस पर इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़े किए सवाल, कही ये बात

Amit Kumar
Kagiso Rabada
Kagiso Rabada
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली IPL 2023: बीते हुए पंजाब और लखनऊ के मैच में पंजाब के बुरी तरह हारने के बाद एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्लेईंग 11 में जगह मिले एक नए खिलाड़ी को लेकर पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने सवाल खड़े कर दिए हैं। वह खिलाड़ी कोई और नही बल्की मशहूर गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः IPL 2023: विराट कोहली सहित इन तूफानी बल्लेबाजों ने अभी तक किया निराश, आंकडे कर रहे हैरान

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

आखिर क्यों उठे डूल के सवाल

Advertisement

दरअसल अपनी गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने दो विकेट ले लिए थें। लेकिन बावजूद इसके उन्होने 4 ओवर में 52 रन भी दे दिए। जिसमें रबाडा ने दो नो बॉल और दो वाइड फेंककर एक्सट्रा रन भी दिए। मोहाली में ऐसा लग रहा था कि LSG की टीम छक्कों की बारिश कर रही थी और वहीं रबाडा ने उन्हें दो फ्री-हिट गिंफ्ट के तौर पर दे दिए। गेंदबाज गुरनुर बराड़ ने भी दो बार लाइन से बाहर जाकर गेंद फेकी लेकिन वे युवा हैं, इसलिए उन कर ज्यादा कोई टिप्पणी नही आई। लेकिन रबाडा जैसे अनुभवी खिलाड़ी के लिए ऐसा करना हैरानी की बात है।

इसे भी पढ़ेंः Flipkart Best Offer! Vivo के इस फोन को खरीदें 550 रूपये में, मार्केट में मच रही लूट

आखिर क्यों नाराज हुए साइमन डूल

पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल न्यूजीलैंड के एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं और ये उनको बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की कोई अनुभवी खिलाड़ी ऐसा काम करे। इसीलिए उन्होने रबाडा के लगातार दो बार ओवरस्टेप करने पर उनको जोरदार लताड़ लगाई। इसके अलावा 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने LSG को नो बॉल डालकर एक फ्री हिट और एक एक्स्ट्रा रन दिया। जिसके बाद उनकी अगली गेंद वाइड थी जिस पर उन्होने एक और सिंगल दे दिया। डूल ने कंमेट्री के दौरान कहा कि, यह एक अच्छे गेंदबाज को शोभा नही देता और आप एक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि- वे संभवतः ही करते हैं, उनकी कोशिश हमेशा आगे बढ़ने की रहती हैं और सही गेंदों पर भी वे लाइन से जरा सा ही पीछे पाए जाते हैं।’

इसे भी पढ़ेंः IPL 2023: LSG के काइल मेयर्स की बैटिंग ने मचाया हड़कंप, खिलाड़ियो के रिएक्शन का वीडियो वायरल

ऐसे हारी पंजाब किंग्स की टीम

लखनऊ ने मोहाली में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 72 रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 45 पिच की मणि और काइल मायर्स ने 54 रन की पारी खेली। पंजाब की टीम 258 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 201 रन ही बना सकी। अथर्व तायडे ने 66 रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया। लखनऊ की विकेट यश ठाकुर और नवीन उल हक ने साझा की

Share this Article