IPL 2023: शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, विराट कोहली, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

By

Anil Kumar

IPL 2023 Shubman Gill: आईपीएल 2023 के इस सीजन शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के साथ ही साथ रिकॉर्ड्स का भी हाल बेहाल कर रखा है। आइए जानते हैं गिल का नया रिकॉर्ड।

Shubman Gill IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने सामने थीं। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसे चेज करने उतरी मुंबई 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 171 रन ही बना सकी और 62 रनों के बड़े अन्तर से मुकाबला हार गई। शुभमन गिल को शानदार शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। गिल ने इस मुकाबले में 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की शानदार पारी खेली।

Top 5 Phone: India’s most popular and best-selling smartphone, the cheapest mobile, is Rs 8,999.

boAt Storm Call 3: Affordable Smartwatch Packed with Premium Features

क्या है शुभमन गिल का नया रिकॉर्ड

इस सीजन शुभमन गिल ने 60.79 की औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 851 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्ध शतक और 3 शतक भी शामिल हैं। जीटी और एमआई के मुकाबले में 129 रन बनाकर शुभमन गिल, आईपीएल के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 2016 में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे।

एक ही IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची –

विराट कोहली, 973 रन – (RCB, 2016)
जोस बटलर, 863 रन – (RR, 2022)
शुभमन गिल, 851* रन – (GT, 2023)
डेविड वॉर्नर, 848 रन – (SRH, 2016)
केन विलियमसन, 735 रन- (SRH, 2018)

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App