IPL 2023 में इस समय ऑरेंज कैप कैप की रेस में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों में से 6 बल्लेबाज भारतीय हैं, तो वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-10 में से 9 गेंदबाज भी भारत के ही हैं। ऑरेंज कैप पर आरसीबी के डुप्लेसी तो वहीं पर्पल कैप पर गुजरात के शमी का राज है।
Advertisement
Punjab Kings और Mumbai Indians के बीच हुए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिला है। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की टॉप-10 में वापसी हुई है, वहीं इस मुकाबले में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ईशान भी 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई के गेंदबाज पीयूष चावला ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में दो विकेट हासिल करके टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
आइए सबसे पहले ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड पर नजर डालते हैं। इस लीडरबोर्ड में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 466 रनों के साथ टॉप पर हैं। वहीं राजस्थान के यशस्वी जायसवाल, सीएसके के डेवोन कॉन्वे, आरसीबी के विराट कोहली और सीएसके के ऋतुराज गयकवाड़ टॉप-5 लिस्ट में मौजूद हैं। टॉप-10 की लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो, इनमें शुभमन गिल (339), वेंकटेश अय्यर (296) और शिखर (292) का नाम शामिल है।
Advertisement
IPL 2023 Orange Cap leaderboard
फाफ डुप्लेसी- 466
यशस्वी जायसवाल- 428
डेवोन कॉन्वे- 414
विराट कोहली- 364
ऋतुराज गयाकवाड़ 354
आइए अब एक बार पर्पल कैप लीडरबोर्ड पर नजर डालते हैं। इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी 17 विकेटों के साथ टॉप मौजूद हैं। शमी के साथ चेन्नई के बॉलर तुषार देशपांडे के खाते में भी 17 विकेट है, लेकिन तुषार का इकॉन्मी रेट काफी खराब है। टॉप-5 की लिस्ट में अन्य तीन बॉलर पंजाब के अर्शदीप सिंह, मुम्बई के पीयूष चावला और आरसीबी के मोहम्मद सिराज शामिल हैं। वहीं बात टॉप-10 लिस्ट की करें तो इसमें कुल 9 गेंदबाज भारतीय हैं। इस सूची में राशिद खान (15), रविंद्र जडेजा (14), अश्विन (13), वरुण चक्रवर्ती (13) और रवि बिश्नोई (12) शामिल हैं।
IPL 2023 Purple Cap leaderboard
मोहम्मद शमी- 17
तुषार देशपांडे- 17
अर्शदीप सिंह- 16
पीयूष चावला – 15
मोहम्मद सिराज- 15