नई दिल्लीः आईपीएल की गूंज देश ही नहीं दुनियाभर में सुनाई दे रही है, जिसे जिसे जीतने के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। खिताबी जंग कौन अपने नाम करेगा यह तो उसी समय पता चलेगा। आईपीएल एक ऐसी लीग है,जहां नई-नई प्रतिभाओं का करतब देखने को मिलता है। कई खिलाड़ी ने देश ही नहीं दुनिया में भी आईपीएल से अपनी पहचान बनाई है। वैसे भी यह लीग जब से शुरू हुई है तभी से टी-20 क्रिकेट को नई धार मिली।
Advertisement
आईपीएल के इतिहास में कल के मुकाबलों में एक ऐसी घटना घटी जो आप सुनकर भी हैरान रह जाएंगे। आपको यकीन नहीं होगा कि छोटे प्रारूप में लगातार ऐसा कैसा हो सकता है, लेकिन यह सौ फीसदी सच है। 20 ओवर के मुकाबले में कोई टीम 200 से अधिक रन का लक्ष्य रखे और वो पीछा करने वाली टीम बना दे तो हैरानी वाली बात माना जाता है, लेकिन यह सच है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
बीते दिन रविवार को आईपीएल 16वें सीजन के दो मुकाबले खेले गए क्रमश: पहला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स व दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स-पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। चार टीमें आमने सामने भिड़ी और सबने 200 से अधिक रन बनाने का कीर्तिमान रच दिया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक दिन में चार टीमों ने 200 से अधिक रान बनाए हों।
Advertisement
राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी हार
तारीख 30 अप्रैल जो आईपीएल के इतिहास में फैंस को हमेशा याद रहेगी। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर का मुकाबला खेला गया। दोनों ही तरफ चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिली। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई टीम शानदार टक्कर दी।
मैच में सबके याद पल रहे जब मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। पिच पर बल्ला लेकर खड़े थे टिम डेविड और तिलक वर्मा। टिम डेविड ने मन बनाया और होल्डर के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच मुंबई की झोली में डाल दिया।
पंजाब ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
आईपीएल इतिहास का 999वें मैच में पंजाब ने चेन्नई को हराया IPL के इतिहास में ऐसा पहली देखने को मिला। एक ही दिन में 4 बार 200 या उससे ज्यादा का बना है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्सके बीच मैच खेला गया। ये IPL इतिहास का 999वां मैच था। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पंजाब टीम को 201 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब ने 6 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।