IPL 2023 में इन 3 बॉलर्स के ऊपर बल्लेबाजों ने नहीं किया बिल्कुल भी रहम, नंबर 3 है IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी

Anil Kumar
WhatsApp Image 2023 05 02 at 7.22.07 PM
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक कुल 43 मैच खेले जा चुके हैं। और इन मुकाबलों में तीन गेंदबाजों ने 300 से भी ज्यादा रन खर्च किए हैं। इसमें चैन्नई के 27 वर्षीय गेंदबाज तुषार देशपांडे, बैंगलौर के हर्षल पटेल और पंजाब किंग्स के सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम करन का नाम भी शामिल है।

Advertisement

आईपीएल 2023 का रोमांच क्रिकेट सभी क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल 2023 के सभी मुकाबले बेहद ही रोमांचक हो रहें हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक 43 मुकाबले बीत चुके हैं। तो आइए जानते है ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिनकी इस सीजन में जमकर धुलाई हो रही है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

आईपीएल 2023 के इस सीजन केवल तीन गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा रन लुटाए हैं। इसमें सबसे पहला नाम चेन्नई के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का है। देशपांडे ने अपनी टीम के लिए इस सीजन में कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने 11.07 की इकोनॉमी से 369 रन लुटाए हैं।

Advertisement

तुषार देशपांडे ने रन तो लुटाए ही हैं लेकिन साथ ही साथ तुषार पर्पल कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर हैं। इसके अतिरिक्त इस सीजन में उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा छक्के भी खाए हैं। देशपांडे ने आईपीएल 2023 में 9 मैच खेले हैं जिसमें उनका औसत 21.70 का रहा है साथ ही उन्हें 17 सफलताएं भी मिली है।

आईपीएल 2023 में अब तक सबसे अधिक रन लुटाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के गेंदबाज हर्षल पटेल हैं। हर्षल ने आरसीबी की ओर नौ मैचों में गेंदबाजी की है। इस बीच उन्होंने 9.40 के इकोनॉमी से कुल 315 रन लुटाए हैं।

इस सूची में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर सैम करन का नाम शामिल है। करन ने अब तक नौ मुकाबलों में 9.54 की इकोनॉमी के साथ 304 रन खर्चे हैं। वहीं सैम करन ने इस सीजन अब तक 9 विकेट हासिल कि है।

Share this Article
Follow:
I am Anil Kumar and I am very passionate about sports. Right now I am working with Times bull on sports byte.