नई दिल्लीः IPL 2023 में शुक्रवार को PBKS और LSG के बीच मैच खेला गया। मोहाली में हुए इस मुकाबले में खूब चौके-छक्के लगे. दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई, लेकिन लखनऊ ने जीत हासिल कर ली। जीत के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की।
Advertisement
इसे भी पढ़ेंः लड़कियों को करें इंप्रेस, बस इतने में मिलेगी धाकड़ बाइक TVS Apache RTR 160
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
T 20 में ऐसा नही होना चाहिए पर जीत से हूं खुश- राहुल
Advertisement
पंजाब किंग्स पर जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि “ऐसा T 20 में नही होना चाहिए था” लेकिन उस पर उंगली उठाना ठीक नहीं है। पर हमें खुशी है कि हम जीत गए। अब से हमारे लिए हर मैच अहम होगा। अपने पिछले मैच के बाद हमने आराम किया। हम फ्रेश होकर लौटे। हमें पता था कि इस बार कैसे बल्लेबाजी करनी है। एक बल्लेबाज के तौर पर जब हमने विकेट को न खोते हुए 250 रन बनाए, यह दर्शाता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की। आप जानते हैं कि लोगों को आपसे क्या उम्मीदें है। केएल राहुल ने निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और काइल मायर्स का भी हवाला दिया, जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात करते हैं। हमारे पास मेयर और स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी थे। बडोनी भी अच्छा कर रहे है। और हुड्डा भी।
इसे भी पढ़ेंः पानी का गिलास देख king Kobra ने बुझाई अपनी प्यास, ये नजारा देख हुए लोग हैरान
किस तरह पंजाब को करना पड़ा हार का सामना
मोहाली में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 72 रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 45 पिच की मणि और काइल मायर्स ने 54 रन की पारी खेली। लेकिन पंजाब इतने बड़े लक्ष्य को पार न कर सकी।