नई दिल्ली IPL 2023 : 27 अप्रैल को CSK और RR के बीच हुए मुकाबले में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग को हार मिली। यह IPL 2023 का 37वां मुकाबला था जो जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला गया था। जहां राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य दिया। और जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर केवल 170 रन ही जमा कर पाएं। जिससे 32 रनों से चेन्नई क हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना ने महज 4 ओवरों में 48 रन दे दिए जिससे राजस्थान इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर सके। लेकिन धोनी ने इस बारे में पूछे जाने पर उनका बचाव किया। और स्टेडियम से जुड़ी यादों के बारे में भी बताया।
Advertisement
क्या रहा हार का कारण
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
कप्तान धोनी से जब हार का कारण पूछा गया तो उन्होने गेंदबाज मथीशा का बचाव करते हुए कहा कि राजस्थान ने रन ज्यादा बना लिए थे और हमको एक अच्छा खासा लक्ष्य दे दिया। इसका कारण ये था कि हम लोगों ने शुरू के छह ओवरों में अधिक रन दे दिए थे जो उनको इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में मददगार साबित हुआ। हालांकि मै पथिराना की गेंदबाजी को खराब नही थी। लेकिन उनकी बल्लेबाजी शानदार रही। जिसके चलते राजस्थान ने इतना मड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया। और हमारी टीम शुरू के ओवरों में उतने रन नही बना सकी जो मैच को जीतने के लिए काफी हों।
Advertisement
जयपुर के मैदान के क्यो बताया खास
कप्तान धोनी की यादें जयपुर के एसएमएस स्टेडियम से जुड़ी हुई हैं इसको लेकर धोनी ने कहा कि मेरे लिए यह स्टेडियम बहुत खास है दरअसल विजाग में एकदिमसीय मैच में माने जो शतक मारा था, उसकी वजह से मुझे 10 मैच मिलें लेकिन इस स्टेडियम पर जब मैने 183 रन बनाए तो मुझे पूरा एक साल का मौका मिला। इस स्टेडियम में आकर वही पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई है। हालांकि उसी के बाद से मुझे मौके मिलते चले गए और मै आगे बढ़ता गया। इसके अलावा श्रालंका के भारत टूर पर 31oct 2005 को 183 रन बनाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। जिसमें 15 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उस वक्त के कप्तान राहुल द्रविड़ हुआ करते थे।
.@rajasthanroyals return to winning ways! 👏 👏
The @IamSanjuSamson-led unit beat #CSK by 32 runs to seal their 5⃣th win of the #TATAIPL 2023 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/LoIryJ4ePJ#RRvCSK pic.twitter.com/CRCDTHd8m8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023