IPL 2023: पंजाब और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर आज, इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

Amit Kumar
PBKS LSG
Punjab Kings and Lucknow Super Gients
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली IPL 2023: IPL 2023 का 38वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि प्वांइट टेबल पर नजर डाले तो दोनो ही टीमों ने सात में से चार मैच जीते है पर लखनऊ सुपर जायंट्स टेबल में पंजाब किंग्स से प्वांट्स की वजह लिस्ट में ऊपर है। लेकिन बात करें दोनो के बीच होने वाले मुकाबले की तो इससे पहले दोनो के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को उनके होम ग्राउंड में ही हरा दिया था। जिससे इस मुकाबले को लेकर पंजाब से उम्मीदें बढ़ जाती हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें-Haryanvi Dancer Sunita Baby ने सेक्सी लटके-झटकों से मचाया ऐसा गर्दा कि खूब बरसे नोट

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

अब तक दोनो टीमो का कैसा रहा प्रदर्शन

Advertisement

IPL 2023 में दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन जब मुकाबला दोनो के बीच होता है तो टक्कर कांटे वाली हो जाती है। ये दोनो टीमें आपस में दो बार आमने सामने आ चुकी हैं जिसमे दोनो ने ही एक एक बार मुकाबले को जीता है। जिसमें से एक बार का मुकाबला पिछले सीजन का है जिसमे लखनऊ ने 20 रन से जीत हासिल की थी वहीं दूसरा मुकाबला इस सीजन का है जिसमें पंजाब ने दो विकेट से जीता। तो यह तय कर पाना मुश्किल है कि इस मुकाबले में कौन जीत हासिल कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें-गजब का ऑफर, आज ही कम कीमत पर खरीदें 90Km की रेंज वाली Electric स्कूटर

कौन खिलाड़ी रहेगा टीम का हिस्सा और कौन रहेगा बाहर

अगर पंजाब की बात करें तो इनकी टीम में सैम कुरेन (c), रजा, जितेश शर्मा (wk), अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट/सिकंदर लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह. हो सकते है क्योंकि शिखर धवन जैसे बल्लेबाज को इंजरी के कारण बाहर रखा जा सकता है वहीं लखहऊ की बात करें तो केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, cv नवीन उल हक या मार्क वुड और यश ठाकुर या अमित मिश्रा के टीम में रहने की संभावना है।

Share this Article