नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहले वनडे मैच खेला गया, जिसमें धवन की ब्रिगेड को हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत को मुकाबले में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई। इस बीच टीम के स्पिनर कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंका दिया। अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर में जानेमन मलान के रूप में टीम को बड़ा झटका दिया।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
Absolute Beaut! 🙌 🙌@imkuldeep18 gets Aiden Markram out with a ripper! 👍 👍 #TeamIndia
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/KMajjtsA67
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
इसके बाद शार्दुल ने 15वें ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा के स्टंप बिखेर दिये और पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत को मिली बेहतर शुरुआत के बाद कप्तान शिखर धवन ने कुलदीप यादव को 16वां ओवर थमाया।
- कुलदीप यादव बने कहरा
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपना पहला ओवर डालने आए। उनकी शानदार स्पिन गेंदों से तूफानी बल्लेबाज एडेन मार्करम बचते नजर आए। कुलदीप ने सोच रखा था कि आज मार्करम को आउट करके ही होश लूंगा।
खाता भी नहीं खोल सके मार्करम को ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए कुलदीप ने जैसे ही लास्ट गेंद डाली ये टप्पा पड़ने के बाद इस तरह टर्न हुई कि विकेटों में घुस गई। फिर क्या था चारों तरफ टीम के फैंस की खुशी और खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगा लिया। उधर बोल्ड होने के बाद मार्करम खड़े ही रह गए। कुलदीप की इस गेंद को समझना काफी मुश्किल काम था, जिसकी वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।