IPL 2023 Final Match, CSK vs GT Dream 11: आज आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। आइए जानते हैं कौनसा खिलाड़ी आपको करोड़ों जीता सकता है।

CSK vs GT IPL Final: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज ( 28 मई ) कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आज के इस मुकाबले में चेन्नई बाजी मारती है, तो चेन्नई सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। वहीं अगर गुजरात इस फाइनल मुकाबले को जीत जाती है तो वह आईपीएल ट्रॉफी डिफेंड करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। साल 2022 के आईपीएल सीजन को भी गुजरात ने ही जीता था। इस देखते हैं इस खिताबी मुकाबले के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम।

CSK vs GT final match की पिच रिपोर्ट

बेस्ट ड्रीम 11 टीम से पहले एक बार पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। आईपीएल 2023 का यह फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए आज शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। जिस कारण इस मैदान पर 200 रनों का विशाल स्कोर आसानी से बन और चेस हो सकता है। पिछले मुकाबले में जीटी ने यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

इस मैदान पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी हद तक स्विंग मिलती है, लेकिन बल्लेबाजों को मिडल ओवर्स में कोई दिक्कत परेशानी नहीं होती है। जिसके कारण मिडल ऑर्डर में टीम अपने रन रेट को बढ़ाने के बारे में सोचती हैं। इस मैदान पर जितना खेल आगे बढ़ता है उतनी ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलना शुरु हो जाती है।

CSK vs GT IPL 2023 फाइनल की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा
बल्लेबाजः शुभमन गिल, डेवोन कॉनवे, अभिनव मनोहर, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे
ऑलराउंडर: मोईन अली, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: डेवोन कॉनवे

CSK vs GT IPL फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मथिशा पथिराना।

गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर/दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।

यह खबरें भी पढ़ें

अनिल कुमार टाइम्सबुल वेबसाइट के साथ पिछले 5 महीने से स्पोर्ट्स बीट पर काम कर रहे...