बाबर आजम की होगी छुट्टी, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने ध्वस्त कर दिए दुनियाभर के सब रिकॉर्ड

Vipin Kumar
BABAR AZAM
BABAR AZAM
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां एक से बढ़कर एक प्रतिभा है। भारत में चल रहे आईपीएल के 16वें संस्करण की देश और दुनिया में गूज सुनाई दे रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम इन न्यूजीलैंड के साथ सीरिज खेल रही है। पाकिस्तान टीम में अगर खिलाड़ियों की बात करें तो एक से बढ़कर एक हैं, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज अपना प्रदर्शन दिखाने में कमी नहीं करते हैं।

Advertisement

इस बीच पाकिस्तानी टीम के एक ऐसे बल्लेबाज जिसने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में अपनी छाप बनाई है। आप सोच रहे होंगे कि कहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बात तो नहीं कर रहे हैं। ऐसा नहीं है, हम बात फखर जमां की कर रहे हैं, जिन्होंने बैक टू बैक तीन शतक जड़ दुनियाभर के दिग्गजों को आईना दिखाने का काम कियिया है। उन्होंने वनडे में तीसरा शतक ठोकर इतिहास बना दिया ऐसा करने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इथना ही नहीं साथ में उन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

फखर जमां ने यह उपलब्धि की हासिल

Advertisement

पाकिस्तान के जबरदस्त खिलाड़ियों की सूची में गिने जाने वाले युवा बल्लेबाज फखर जमां ने वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।उन्होंने 67वीं पारी में ये मुकाम प्राप्त किया। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के बतौर कप्तान बाबर आजम और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

रिचर्डर्स ने 69वीं पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जबकि फखर ने 68वीं पारी में यह कीर्तिमान रच दिया। साथ ही सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के शाई होप 67वीं और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला 57वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल कर चुके।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी फखर मैच से पहले 66 मैचों में 2902 रन पूरे कर चुके थे। उन्होंने मै में 98 रन बनाते ही ये रिकॉर्ड बना दिया।

ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां वनडे में लगातार तीन शतक जड़ने वाले वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज जहीर अब्बास, सईद अनवर और बाबर आजम ये कमाल कर चुके हैं।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।