Weather Alert: उत्तर भारत में सर्दी ने ढाया सितम, अब इन राज्यों में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश

Vipin Kumar
rain
rain
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में इन दिनों सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है, जिससे हर किसी की कंपकंपी बंधी हुई है। उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट जारी है। स्थिति ऐसी है कि कई जगह का तापमान तो माइनस में दर्ज किया जा रहा है।

Advertisement

दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में देर रात बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड के कई हिस्सों में सर्दी का आलम यह है कि लोग अलाव जलाकर टाइम काट रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप
  • यहां शीतलहर ढाएगी कहर

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सुधार होगा और 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ताजा बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। 29 दिसंबर को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। देश के उत्तरी इलाकों में 31 दिसंबर से ताजा शीत लहर की स्थिति देखने को मिल सकती है।

Advertisement

पंजाब के बठिंडा में घना कोहरा देखा गया। हालांकि, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में द्दश्यता कम होती दिख रही है। आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाने की संभावना है। राजस्थान के चूरू में पिछले दो दिनों से लगातार बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही है।

  • यहां देखने को मिलेगी बारिश

आईएमडी के अनुसारहरियाणा में 29 व 30 दिसंबर के दौरान उत्तरी जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल व पानीपत के अलावा सिरसा, फतेहाबाद, जींद, सोनीपत, रोहतक, हिसार व भिवानी में अधिकतर इलाकों में बादलों छाए रहने की संभावना है। इस दौरान इनमें से सीमित स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किये जाने की उम्मीद है।

चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुष्क सप्ताह और शांत वर्षा गतिविधि देखने के बाद कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी है। कई जिलों में बारिश के कारण कई स्कूल बंद कर दिए करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

TAGGED:
Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।