ज्यादातर कर्मचारियों की सैलरी में से प्रोविडेंट फंड यानी कि पीएफ के नाम पर कुछ पैसा काटा जाता है और इसे पीएफ खाते में इम्प्लॉयर अपना हिस्सा मिलाकर जमा करता हैै। हालांकि ज्यादातर कर्मचारी यह नहीं जानते कि उनके खाते में मौजूदा समय में कितने पैसे है। वैसे अगर आपको भी नहीं पता, तो यह जानने का एक नहीं बल्कि 5 तरीके हैं, यहां पढ़ें —
ऑनलाइन
यह तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और जो लोग इंटरनेट फ्रेंडली हैं उनके लिए यह बेहद आसान भी है। घर बैठे ही आप ऑनलाइन भी यह पता कर सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में कितने पैसे हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले http://uanmembers.epfoservices।in/ वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा। यहां राइट साइड पर आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। यहां आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें और लॉगइन करें। अब नए खुले पेज पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा। यहां से अपनी पासबुक को डाउनलोड कीजिए। पासबुक के डाउनलोड होते ही आप उसमें अपना मौजूदा बैलेंस जान सकते हैं।
ईपीएफओ ऐप
अगर आपको पहला तरीका थोड़ा लंबा लग रहा है तो आप यह दूसरा तरीका अपना कर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको www.epfindia.com पर जाकर मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। एप को इंस्टॉल करके आपको मेंबर आॅप्शन क्लिक कर एक्टिवेट यूएएन नंबर और व्यू बैलेंस पासबुक के विकल्प मिलेंगे। इनके जरिए आप अपने खाते का करंट बैलेंस देख सकते हैं।
मिस कॉल
यह तरीका और भी आसान है। अपने पीएफ खाते का बैलेंज जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011—22901406 पर मिस्टड कॉल देना होगा। हालांकि इस सुविधा का लाभ आप तब ही उठा सकते हैं जब आपने अपने यूएएन को केवाईसी डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल, पैन या आधार से लिंक करवाया हो।
एसएमएस
आप चाहें तो एक एसएमएस के जरिए भी आपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूएएन को 77382-99899 पर भेजना होगा। अंग्रेजी के लिए आपको EPFOHO_ACT_UAN_ENG लिखकर 77382-99899 पर भेजना होगा। आप चाहें तो हिंदी या अन्य 10 क्षेत्रिय भाषाओं में भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं।
बिना यएएन एक्टिवेट किए ऐसे जानें बैलेंस
अगर आपका यूएएन अभी तक एक्टिवेट नहीं हुआ है और आप पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको http://members.epfoservices.in/home.php वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड, आधार, बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड में से किसी एक का नबंर भरना होगा। पिफर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा। इसके बाद आप दोबारा साइन इन कर पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।