नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में कई दिनों से जंतर मंतर पर देश के नामची पहलवानों का धरना जारी है। ऐसे में दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को देर रात दिल्ली पुलिस के साथ बातचीत के दौरान विनेश फोगाट रो पड़ी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने कहा कि जब हमने देश के लिए मेडल जीते थे तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हमें भी यह दिन देखना पड़ेगा।
Advertisement
मैं तो यह कहूंगी कि किसी भी खिलाड़ी को देश के लिए मेडल नहीं जितना चाहिए। इसके साथ ही विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि बारिश की वजह से हम अब तक जमीन पर सो रहे थे लेकिन वहां अभी पानी भर चुका है। हमने अपने सोने के लिए चारपाई मंगाई लेकिन पुलिस ने हमें वह भी नहीं लाने दी। इसके साथ ही विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशे में चूर एक पुलिसकर्मी ने हमारे साथ बदसलूकी की।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
उन्होंने मीडिया को बताया हम अपने मान सम्मान के लिए लड़ रहे हैं और उस लड़ाई का सिला यह है कि यहां पर पुलिस वाले ने हमें चेस्ट से धक्का दिया। रेसलर विनेश ने आगे कहा, इतने कांड करने के बाद भी वो बृजभूषण अपने घर में आराम से सो रहा है लेकिन हमें यहां ऐसी हालत में रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया जब हम खुद के सोने के लिए लकड़ी की चारपाई मंगा रहे थे तो पुलिस वालों ने हमसे कहा, सो जाओ ! मर जाओ।
Advertisement
इस पुरे मसले पर पुलिस उपायुक्त ने कहा, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना अनुमति के ‘फोल्डिंग’ वाली चारपाई लेकर प्रदर्शन स्थल पर गए थे। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनके साथ मौजूद समर्थक आक्रामक हो गए। इसके बाद भारती और दो अन्य को पुलिस ने पकड़ा।