बहुत खा लिया ब्रेड पकौड़े आज नाश्ते में बनाये पोहा की ये कुरकुरी डिश, खाने में आएगा खूब मजा

Priyanka Singh
tasty poha cutlet
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली। ठंड के दिनों में अक्सर शाम के दौरान गर्मा – गर्म स्नैक्स और नाश्ता खाने की इच्छा होती है। ऐसे में महिलाएं रोज-रोज नए डिश बनाकर बोर हो जाती है और अक्सर में परेशान रहती है कि नया क्या बनाएं। ऐसे में अगर आप कोई झटपट बनने वाली रेसिपी तलाश रही है, तो आज हम आपके लिए पोहा कटलेट की यह खास रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी सेना सिर्फ बच्चे खुश होंगे बल्कि बड़ों को भी इसका स्वाद खूब पसंद आने वाला है, आइए जानते हैं कि पोहा का कटलेट कैसे बनाना है और इसे बनाने के लिए हमें किन चीजों की आवश्यकता होगी।

Advertisement

पोहा कटलेट बनाने के लिए सामग्री

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

पोहा कटलेट बनाने के लिए आपको चाहिए पोहा
टमाटर
लाल मिर्च पाउडर
चाट मसाला
नमक
स्वाद अनुसार
आलू
प्याज
धनिया पत्ती
चावल का आटा और तलने के लिए तेल

Advertisement

पोहा कटलेट बनाने की विधि

कटलेट बनाने के लिए आप सबसे पहले पोहा को अच्छे से साफ पानी में दो से तीन बार धोकर छलनी में छानकर अलग रखें। अब एक बर्तन में डालकर इसमें बारीक कटी हुई प्याज, आलू, टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक, धनिया की पत्ती डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें। अपने हाथों की मदद से शेप देकर प्लेट में रखें, सभी को कटलेट को चावल के आटे में लपेटने के बाद कड़ाही में डीप फ्राई करें। जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे निकाल कर प्लेट में रखें और गरमा गरम हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।