नई दिल्लीः ओडिशा के बालासोर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जसिसमें 50 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 350 से ज्यादा जख्मी हैं। अभी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में जख्मी हुए सभी यात्रियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। दूसरी ओर अभी भी घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे की वजह कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई, जिससे गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 डिब्बे पलट गआ और चार रेल बाउंड्री से बाहर चले गए। कुल मिलाकर 15 बोगी बेपटरी हुए। इस घटना भी रेलवे ने दुख व्यक्त किया है।
साथ ही केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को 2 लाख रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे। मामूली चोट वाले यात्रियों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और संवेदन व्यक्त की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं। उन्होंने कहा दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दर्दनाक हादसे ने देश को झकझोर के रख दिया। सभी घायलों को सोरो और गोपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कुछ घायलों को खांटपाडा पीएचसी में भी भर्ती कराया गया है। जानाकरी के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 50 यात्रियों की जान चली गई है। अभी मौत की संख्या में इजाफा हो सकता है।
फिलहाल राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ की 5 टीमें पहुंच गई, जो रेस्क्यू चला रही हैं। जुटी हैं। इसके साथ ही ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक, करीब 50 एंबुलेंस को घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए लगाया गया है। घायलों की संख्या ज्यादा होने के चलते कुछ बसें भी लगाई गई हैं।
एनडीआरएफ ने दी बड़ी जानकारी
#WATCH | NDRF DIG Manoj Yadav speaks about the ongoing relief and rescue operation in the aftermath of a horrific train accident in Odisha's Balasore that has left hundreds injured so far. pic.twitter.com/nYBPAVNH0A
— ANI (@ANI) June 2, 2023
हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों के भी होश उड़ गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। करीब 500 से ज्यादा जवान रेस्क्यू ऑपरेशन का काम कर रहे हैं। इस बीच एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज यादव ने एक ट्वीट कर जानकारी साझा की है। डीआईजी मनोज यादव ने बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद चल रहे राहत और बचाव अभियान के बारे में जानकारी दी है। इतना ही नहीं घटना का स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH | Odisha train accident: Visuals from the site of the train accident in Odisha's Balasore district where two passenger trains and one goods train met with an accident leaving hundreds injured. Rescue operation is underway at the spot. pic.twitter.com/yrvUzwxhCj
— ANI (@ANI) June 2, 2023