बालों को क्लीन करने के लिए पार्लर की जरूरत नहीं, इस घरेलू नुस्खे से करें बालों को साफ

Nikhil Ranjan

नई दिल्ली: मौसम के बदलने के साथ ही हमारे त्वचा और बालों में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलता रहता हैं। बदलते मौसम के इस दौर में हमारे स्किन और बालों में काफी सारे प्रभाव देखने को मिलते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

आज हम केवल चेहरे की स्किन की बात नहीं करेंगे बल्कि बालो के स्कैल्प की भी बात करेंगे। बदलते मौसम के दौर में हमारी स्कैल्प काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं। बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए हमें इसे बराबर साफ करने की जरूरत है। सही समय पर उसको साफ ना किया जाए तो हमारे बाल काफी कमजोर और बेजान हो जाते हैं।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

बालों के स्कैल्प को साफ करने के लिए हमारे पास कई तरह के अनेक उपाय हैं लेकिन इस लेख के जरिए आज आपको हम एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे जो पूरी तरह से नेचुरल है। जी हां आज हम आपको बताने वाले हैं कि अपने स्कैल्प को दही से किस तरह डीप क्लीन कर सकते हैं। आपको बता दें कि दही से अच्‍छा प्रकृतिक एक्‍सफोलिएटर और कोई नहीं हो सकता है। तो आइए जानते हैं किस तरह दही का इस्तेमाल करेंगे आप अपने बालों को डीप क्लीन करने के लिए।

दही और बेसन

जरूरी सामग्री

.1 कप दही

.3 बड़े चम्‍मच बेसन

बनाने की विधि

सबसे पहले आपको दही और बेसन को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है। इसको अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने बालों के स्केलअप में लगाएं। इसके बाद 30 से 40 मिनट तक इस पेस्ट को अपने बालों में लगे रहने दे जिसके बाद आप बालों को साफ पानी से धो लें, उसके पश्चात शैंपू से साफ कर ले। अगर इस विधि को आप हफ्ते में एक से दो बार भी अपनाते हैं तो आप पाएंगे कि आपके बाल पहले से काफी ज्यादा सॉफ्ट हो गए और स्कैल्प भी क्लिन हो गया हैं।

दही और एलोवेरा जेल

जरूरी सामग्री

.1 कप दही

.3 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जेल

बनाने की विधि

इस विधि को भी पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको दही और एलोवेरा को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है। जिसके बाद इस पेस्ट को आप अपने बालों पर 30 से 40 मिनट तक लगे रहने दे। इसके बाद अपने बालों को अच्छे से क्लीन कर सकते हैं। हर 10 दिनों में अगर आप यह प्रक्रिया अपनाएंगे अपने बालों के लिए तो आपका स्कैल्प जल्दी ही साफ हो जाएगा। साथी इस विधि को पूरा करने से आपके बाल में एक अलग तरह की साइनिंग भी देखने को मिलेगा।

दही और नींबू का रस

जरूरी सामग्री

.1 कप दही

.1 बडा चम्‍मच नींबू कर रस

बनाने की विधि

एक कटोरी में पहले दही निकाले उसमें दो-तीन नींबू काटकर उसके रस को मिला लें। इस मिश्रण को तैयार करने के बाद अपने बालों के स्कैल्प में इसे कम से कम एक से डेढ़ घंटे तक लगे रहने दे। इसके बाद अपने बालों को धो ले। हफ्ते में एक बार भी इस विधि को अपनाने से आपके बालों के स्कैल्प पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने से आपको डैंड्रफ से जुड़ी समस्याओं से भी निजात मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Timesbull.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Share this Article