Woman Gets 500 Purposal: कभी इंसान का खूबसूरत या प्रेज़ेंटेबल न होने से उसको अटेंशन नहीं मिलते हुए देखा होगा। ऐसा ही एक मामला लड़की के साथ हुआ है जिसके साथ ये बातें उल्टी है। दरअसल, उस लड़की का दावा है कि वो इतनी खूबसूरत है कि कोई भी लड़का उससे बात करने से पहले ही डर जाता है। जिस कारण वह अभी तक सिंगल ही है।

आपको बता दें कि इस लड़की का नाम जुलिया मेडीरॉस (Júlia Medeiros) है, जिसकी उम्र महज 22 साल ही है। सोशल मीडिया पर ये लड़की बहुत पॉपुलर है क्योंकि उसकी शक्ल-सूरत फैशन आइकन काइली जेनर (kaylie jenner) से मिलती है। लेकिन डेटिंग के मामले में उसकी यह खूबसूरती उसके आड़े आ जाती है।

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की का दावा है कि डेटिंग ऐप पर उसे हर रोज सैकड़ों मैच मिल जाते हैं। लेकिन उसकी रियल लाइफ में एक भी लड़का नहीं मिला, जो उसे डेटिंग कर सकें। उसका कहना है कि कम खूबसूरत लड़कियों को उनके पार्टनर तो मिल जाते हैं लेकिन उसे नहीं मिल पाता है।

वहीं इंस्टाग्राम पर जुलिया के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मियामी शहर की रहने वाली जुलिया हर महीने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये 82 लाख रुपये से ज्यादा रुपयों की कमाई करती हैं। जूलिया से लड़के बात करने ने हिचकते है क्योंकि उनको रिजेक्शन का डर लगा रहता है। वहीं जूलिया से कम आकर्षक वाली महिलाओं को लड़के फटाफट से मिल जाते हैं। जुलिया अपनी लव लाइफ को लेकर बेहद ही अकेलापन महसूस करती है जिन्हे दूर करने के लिए वह कुत्ते पालकर रखती हैं।

इसके आगे जुलिया अपने ड्रीम ब्वॉय को लेकर बताती हैं कि वो लंबाई में उनसे ज्यादा होना चाहिए। इसके अलावा कामयाब, मज़ेदार और घूमने-फिरने वाला भी होना चाहिए और अपनी गर्लफ्रेंड के प्रति वफादार हो।

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *