नई दिल्ली। हर कोई सुंदर और खूबसूरत बालों की इच्छा रखते हैं, लेकिन आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल, खानपान और शरीर में पोषक तत्वों की कमी एवं प्रदूषण के चलते लोगों के बाल तेजी से डैमेज एवं खराब हो रहे हैं। उसके अलावा लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी खूब कर रहे हैं। जिसके कारण लोगों को बाल झड़ने एवं रूखे पन की शिकायत ज्यादा आ रही है। ऐसे में अगर आप अपने डाइट में प्रोटीन युक्त चीजों को बैलेंस करके खाते हैं, तो यह आपके बालों पर अच्छा असर देगा।
Advertisement
साथ ही बालों की हेल्थ भी अच्छे से सुधरेगी। ऐसे में आज हम आपके बालों के लिए पीनट हेयर मास्क लेकर आए हैं। मूंगफली से बनाए गए इस हेयर मार्क्स में अच्छे मात्रा में प्रोटीन होती है, जो हमारे हेयर हेल्थ के लिए बहुत अच्छी मानी गई है। इस मास्क का उपयोग आप अपने बाल को सॉफ्ट और शाइनी दिखाने के अलावा बालों के झड़ने को रोकने के लिए कर सकते हैं।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
मूंगफली हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Advertisement
मूंगफली
विटामिन ई
नारियल का तेल
पीनट हेयर मास्क कैसे बनाएं
पीनट हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले मूंगफली, को छिलकर आपको मूंगफली के दाने को मिक्सी में पीसकर बारीक पेस्ट बना लेना है। अब बाद में आप इसे पेस्ट को नारियल तेल, विटामिन ई कैप्सूल के साथ मिक्स करके अच्छे से मास्क तैयार करें ताकि यह आपके बालों पर आसानी से लगाई जा सके। इसके बाद आपको इस मास्क को अपने बालों पर लगाना है।
मास्क लगाने से पहले आपको अपने बालों को धो कर सुखा ना है फिर आप हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर एंड तक लगाना है। इसके बाद इस मास्क को आप करीब आधा घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें फिर आप अपने बालों को बिना शैंपू लगाकर अच्छे से धोकर साफ करलें, इससे बालों की शाइन ड्राइनेस दूर होगी। साइन वापस आएगी और अपने बालों को अच्छे मात्रा में प्रोटीन ट्रीटमेंट मिलेगी।