नई दिल्ली: Lizards Remedies: कई बार घर में अनेक कीड़े-मकौड़े नजर आ जाते हैं लेकिन छिपकली दिखते ही हर कोई शोर मचाने लगता है। क्योंकि छिपकली जहां दिख जाए वहां से डर के मारे इंसान को भागना पड़ जाता है लेकिन छिपकली वहां से हिलने का नाम नहीं लेती। अगर आप भी छिपकली की इस मनमानी से परेशान हैं तो अब आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आज हम आपको आसान और घरेलू नुस्खे (Home Remedies) के बारे में बताने जा रहे है।
Advertisement
छिपकली से कैसे पाएं छुटकारा
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
लहसुन भी आएगा काम
Advertisement
छिपकली को भगाने के लिए लहसुन का भी इस्तेमाल किया जाता है। लहसुन (Garlic) को कूटकर पानी में मिलाएं और इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लें। लहसुन के इस पानी को छिपकली पर और जहां छिपकली घूमती है वहां छिड़कें। इसके स्मेल से छिपकली भाग जाएगी।
अंडे के छिलके
अंडे के छिलके छिपकली भगाने में बड़े काम के साबित होते हैं। इनकी सुगंध या कहें दुर्गंध छिपकलियों को बिल्कुल भी नहीं सुहाती। आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए अंडे के छिलकों (Eggshells) को मुट्ठी में लेकर मसल लें और इन्हें छिपकलियों के ठिकानों पर रख देना है।
काली मिर्च का स्प्रे
काली मिर्च का स्प्रे भी छिपकली भगाने में काफी मदद करता है। इस स्प्रे से इनको भगाना बेहद ही आसान है। आपको बता दें कि इसे बनाया कैसे जाएं तो इसके लिए आपको एक स्प्रे की बोतल में पानी भरना है और इसमें काली मिर्च के कूटकर डालना है। फिर इसे अच्छे से हिलाकर छिपकलियों को भगाने के लिए उनपर छिड़क दें।
नैपोथलिन की गोली
कपड़ों को जब अलमारी में या किसी बक्से में दबाकर रखा जाता है तो उनमें कीटाणु दूर रखने और बदबू भगाने के लिए नैपोथलिन की गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि यही गोलियां छिपकलियां भगाने में भी काम आती हैं। अगर आप इन्हें जगह-जगह रख दें और खासकर छिपकलियों वाली जगह पर तो वो भाग जाएगी। लेकिन ध्यान रखें कि गोलियां बच्चों से दूर रखें।
घर को ठंडा रखें
घर की दीवारों पर गर्माहट की वजह से छिपकलियां रहती है। यही वजह हैं कि सर्दियों में वे नजर नहीं आती हैं। अगर आपके घर में एसी (AC) है तो आप उसकी कूलिंग को बढ़ा दें ताकि ठंडक की वजह से छिपकली भाग जाए।