अब भूल जाईये बेसन और गोंद के लड्डू, इस बिस्कुट से बनाएं बेहद ही टेस्टी मिठाई, खाकर आ जायेगा मजा

Priyanka Singh
laddu 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम के मुकाबले सर्दी के दिनों में लड्डू खूब बनाई जाती है। लड्डू भारतीय पारंपरिक मिठाई में से एक है। जिसके ढेर सारी वैराइटीज बनाए जाते हैं। ऐसे में जब कभी भी आपके घर में मिशन खत्म हो जाएगा फिर आपको लड्डू में नया ट्विस्ट चाहिए तो आप पारले जी से भी लड्डू बना सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है आप कभी भी पारले जी बिस्कुट से लड्डू बना सकते हैं। शायद ही आपने इस लड्डू के बारे में सुना होगा लेकिन यह रेसिपी काफी अनोखी है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती है।

Advertisement

parle-g भारत में बिकने वाला सबसे पुराना बिस्किट ब्रांड है, जो कि हर दुकान पर आसानी से मिल जाती है। parle-g का कॉन्बिनेशन चाय के साथ बहुत अच्छा जमता है। ऐसे में आप बहुत ही कम समय और सामग्री के साथ parle-g से लड्डू बना सकते हैं आइए जानते हैं कि पार्ले दी केक बनाने की विधि।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

पारले जी बिस्कुट 12 से 15
आधा कप घी
ड्राई फ्रूट,
आधा कप चीनी और पानी

Advertisement

पारले जी बिस्कुट से लड्डू कैसे बनाएं

पारले जी लड्डू बनाने के लिए आपको सबसे पहले बिस्किट लेना है। इसे कड़ाही में आधा कर घी के साथ रोस्ट करना है, फिर आप इसको निकाल कर अच्छे से पीस लें, एक कड़ाही में चीनी और पानी डाल कर अच्छे से पकने दें। इसके बाद आप इसमें मिल्क पाउडर डालकर मिला लें, अब इसमें ड्राय फ्रूट और क्रस किए हुए बिस्किट को डालकर कुछ सेकंड के लिए अब आपको गैस बंद करके थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ देना है । बाद में जब यह लड्डू बनाने के कंसिसटेंसी में आ जाए तो हल्के हाथों से लड्डू बनाएं। आप लड्डू को गरमा गरम बनाकर सर्व करें लोगों को खूब पसंद आने वाला है।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।