Lucky Plants: आज की जिंदगी ही ऐसी है कि हर किसी को भागदौड़ करना पड़ता है। ऐसे में रात के समय अगर सुकून की नींद मिल जाए तो पुरे दिन का तनाव खत्म हो जाता है। लेकिन आजकल के जीवन में अच्छी नींद का आना लगभग नामुमकिन सा है। इसलिए आज हम आपकों एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहें हैं जिसे अपने बेडरूम में लगाने से आपकी जिंदगी तनाव रहित और आपकी नींद सुकून से भरी हुई हो जाएंगी।
Advertisement
लैवेंडर
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
लैवेंडर का पौधा सुगंधित फूलों को जन्म देता है। अगर आपने अपने बेडरूम में इस पौधे को लगा लिया तो फिर आपकों सुकून की नींद आएगी।एरोमा थेरेपी में भी इसका प्रयोग होता है, क्योंकि यह दिमाग को शांति पहुंचाता है और इसमें एंटीसेप्टिक व दर्दनिवारक गुण होते हैं। बता दें कि इसकी सुगंध से दिमाग शांत रहता है।
Advertisement
गार्डेनिया
ये एक तरह का विदेशी पौधा है। इसके फूलों की खुशबू की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। इसकी मनमोहक सुगंध आपके मन को तृप्त कर देगी। ऐसा माना जाता है कि इसकी सुगंध काफी तेज़ होती है। अगर आप इसे अपने कमरे में लगाते है तो आपका पुरा कमरा सुगंधित हो जायेगा।
स्नेक प्लांट
यह नाइट्रोजन आक्साइड और प्रदूषित हवा को अपने अंदर खींच लेता है। अगर आप इसे कमरे में लगाते है तो इसकी तीव्र सुगंध से आपके मन को काफ़ी शान्ति मिल सकती है। और अगर आपके मन को शान्ति मिल गई तो फिर आपकों बेहतरीन नींद भी आएगी। इस पौधे की एक और खास बात यह है कि यह रात में जब सारे पौधें नाइट्रोजन छोडतें हैं तो यह ऑक्सीजन देता है।