क्या कुछ चटपटा खाने का है मन? तो आज बनाये इमली के चटपटे चावल, ये रही रेसिपी

Priyanka Singh
Tamarind Rice Recipe
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Tamarind Rice Recipe: चावल एक ऐसा अनाज है, जिसके ढेरों वैरायटी घरों में बनाए जाते हैं। घर में चावल के वैराइटीज बनाने के अलावा आपको होटल, रेस्टोरेंट ढाबा और देश के अलग-अलग राज्यों में खाने को मिलता है। आपने फ्राइड राइस का स्वाद तो ट्राई किया होगा इसमें ही आपको ढेर सारी वैरायटी मिलेगी ऐसे में आज हम आपको इमली से बने स्वादिष्ट चटपटे चावल की रेसिपी के बारे में बताएंगे।

Advertisement

आपने कभी सोचा नहीं होगा कि यह अन्य चावल के स्वाद से कितना गुना लाजवाब हो सकता है। इसका स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है और इसे बनाना ज्यादा झंझट का काम भी नहीं है। सर्द के दिनों में अगर आपको कुछ चटपटा खाने का इच्छा करे तो आप इमली चावल का स्वाद अपने घर वालों को दे सकते हैं। घरवाले भी इसके स्वाद से प्रभावित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको इमली चावल बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी और इसे बनाने की क्या विधि है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

 

Advertisement

 एक मुट्ठी इमली

 तेल आधा कप

 उबले हुए चावल आधा किलो बासमती चावल हो तो ज्यादा बेहतर है 

मूंगफली 4 से बड़े चम्मच

 काजू 10-12

 एक छोटा चम्मच सरसों के दाने 

एक छोटा चम्मच जीरा 

 पांच करी पत्ते

 हरी मिर्च दो से तीन 

सूखी लाल मिर्च 4 से 5

 हल्दी पाउडर 

आधा छोटा चम्मच नमक

 1 छोटा चम्मच चना दाल

 1 बड़ा चम्मच उड़द दाल

 

इमली चावल बनाने की विधि क्या है चावल बनाने के लिए सबसे पहले इमली को धोकर अच्छे से एक बाउल में पानी में भिगोकर रखें। जब इमली भीग जाए तो हाथों से निचोड़ कर रस निकाल लें। फिर रस को छलनी से छान कर एक अलग बर्तन में रखें। चावल को पकालें। इमली चावल बनाने के लिए बासमती चावल का उपयोग करेंगे। इसके लिए आप आधा किलो चावल को अच्छे से पानी में साफ धोकर रखें। फिर आप इसे एक बर्तन में एक गिलास पानी के साथ उबालने के लिए रख दें। जब चावल पक जाए तो गैस बंद करें और बर्तन से ढक्कन बाहर निकाले।

 

 मसाले फ्राई करें अब एक पेन को गैस में चढ़ाएं इसमें आपको तेल डालना है, फिर आप इसमें जीरा डालकर चटकाना है। आधा कप मूंगफली डालकर भूनना है। गैस को मध्यम आंच पर रखना है जब मूंगफली का रंग बदल जाए तो इसमें आपको काजू डालकर 1 मिनट तक भूनना है। काजू को हल्का फ्राई करने के बाद इसमें उड़द एवं चने की दाल को डालकर फ्राई करना है। ऊपर से दो हरी मिर्च में चीरा लगाकर साबुत लाल मिर्ची डालना है। अच्छे से जब हो जाए तो इस मिश्रण में नमक स्वाद अनुसार और हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

 

 इमली पानी का उपयोग कैसे करना है

 

 2 मिनट बाद में आपको हरी मिर्च को इसी में मिक्स करने के बाद पेन में तैयार किया गया इमली का पानी डालकर 5 मिनट तक पकाना है और इसे अब उबले हुए चावल में मिक्स करने हैं और चावल को अच्छे से फ्राई होने देना है । आपका स्वादिष्ट इमली का चावल बन कर तैयार है।   यकीनन घरवालों को इसके चटपटा स्वाद पसंद आएगा ध्यान रखें कि आपको रेसिपी फॉलो करते हुए बनाना है।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।