बिना हीटर अब ठंड में मिलेगा गर्माहट का एहसास, खाएं मूंगफली से बनीं ये चीजें

Priyanka Singh

Moongfali Recipes: सर्दी के दिनों में लोग मूंगफली की रेसिपी बहुत ट्राई करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मूंगफली से बने कुछ खास रेसिपी लेकर आए हैं। जो आपके शरीर में गर्माहट पहुंचाएगी। साथ ही चाय के साथ एक स्पेशल स्नैक्स बनेगी। मूंगफली के सेवन से आपको पाचन तंत्र सुधारने के अलावा पोषक तत्व के भरपूर स्रोत मिलेंगे, क्योंकि यह भी ड्राई फ्रूट के कैटेगरी में आता है। इसमें अच्छे विटामिन मिनरल्स और न्यूट्रिशन पाए जाते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

मूंगफली से बने हुए विशेष कर एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मूंगफली को बादाम की तरह ही माना जाता है, जो कि हमारे त्वचा के लिए अच्छा माना गया है। इससे स्कीन के टॉक्सिंस बाहर आते हैं और पीएच लेवल मेंटेन रहता है। नमकीन से लेकर मीठे में मूंगफली का उपयोग किया जाता है, ऐसे में आप मूंगफली की मिठाई बनाकर इसका मजा ले सकते हैं।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

जब लोगों के ग्लाइसेमिक इंडेक्स लेवल ठीक नही रहता है या ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है, डायबिटीज की बीमारी में मूंगफली को अच्छा माना गया है।

मखाने के साथ अगर आप मूंगफली का सेवन करते हैं तो इससे आपके इंसुलिन को ठीक करने में फायदा मिलता है। साथ ही व्रत के दौरान आप इसका सेवन करते हैं तो एनर्जी मिलती है, मूंगफली, एसिडिटी की दिक्कत से राहत पाने के लिए कर सकते हैं। आपके शुगर और ब्लड प्रेशर दोनों को मेंटेन रखता है।

फलाहारी चटनी या फिर नारियल की चटनी के साथ मूंगफली का उपयोग कर सकते हैं। मूंगफली हमारे स्वास्थ्य के लिए किसी अमृत से कम नहीं है, ऐसे में लोग जब डायबिटीज से परेशान हो तो मूंगफली का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट विटामिन, कैल्शियम हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।