नई दिल्ली। देश में ऐसे कई लोग है जो महीने में कई बार यात्रा करते है। ऐसे में लोग कहीं आने-जानें के लिए ट्रेन से यात्रा करना पंसद करते है। ऐसे में रेल टिकट बुक करने के लिए अब अधिकतर लोग ऑनलाइन पोर्टल का सहारा लेते हैं। लेकिन IRCTC के नियम के मुताबिक, एक यूजर आईडी से महीने में सिर्फ 6 टिकट तक ही बुक हो सकते हैं।
हालांकि कुछ यूजर के इसके बारे में पता नहीं होता आप एक आम यूजर होते हुए भी महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार नंबर को IRCTC अकाउंट के साथ वेरिफाई करना होगा। इसके अलावा कम से कम एक पेसेंजर को भी Aadhaar के जरिए वेरिफाई करना होता है। पहले की तरह ही अगर आप महीने में 6 टिकट तक बुक करते हैं तो कोई वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।
एक महीने में 6 से ज्यादा और 12 टिकट तक बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
- IRCTC रजिस्टर्ड यूजर को My Profile कैप्शन में जाकर Aadhaar KYC ऑप्शन के जरिए खुद को आधार वेरिफाई करने की जरूरत है।
- यूजर के आधार को वेरिफाई करने के लिए उसके आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। सही OTP डालने पर यूजर आधार वेरिफाइड हो जाएगा।
- इसके अलावा महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करने पर कम से कम एक पेसेंजर (जिसका टिकट बुक किया जा रहा हो) को भी आधार वेरिफाइड होना चाहिए।
- यूजर्स को संभावित यात्रियों को उनके आधार नंबर के साथ वेरिफाई करने की जरूरत होती है। और उन्हें मास्टर लिस्ट में ऐड करना होता है। ध्यान रहे कि अगर आप एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया पहले ही अपना लें।
- यूजर्स टिकट बुक करते समय इन आधार वेरिफाइड पेसेंजर्स को सीधे मास्टर लिस्ट से ऐड कर सकते हैं।
IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने का तरीका…
- सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर में www.irctc.co.in खोलें।
- अब अपनी लॉगइन आईडी एंटर करें और साइन इन करें।
- इसके बाद MY Account टैब में जाएं और Your Aadhaar लिंक सिलेक्ट करें।
- अब आपके सामने Aadhaar KYC पेज खुलकर सामने आ जाएगा, यहां आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम, आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें और फिर चेक बॉक्स सिलेक्ट करने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और Verify OTP बटन पर क्लिक करें।।
- KYC रिस्पॉन्स आधार से फेच हो जाएगा। इसके बाद Update बटन पर क्लिक करके आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- इसके बाद कन्फर्मेशन मेसेज के साथ पॉप-अप विंडो खुल जाएगी। अब विंडो बंद कर दें और www.irctc.co.in पर दोबारा लॉगइन करें।
- IRCTC की वेबसाइट पर सबसे ऊपर My Account टैब में जाकर Link Your Aadhaar लिंक को सिलेक्ट कर Aadhaar KYC स्टेटस को चेक किया जा सकता है।