शादी से पहले वजन करना है कम तो रोजाना डिनर में खाएं ये टेस्टी चीज, रहेंगे आप हेल्दी

Priyanka Singh
garlic mushroom
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली। प्रोटीन न्यूट्रिशन हमारे बॉडी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। वेट लॉस करने वाले लोगों को खासतौर पर कार्बोहाइड्रेट को रिप्लेस करके प्रोटीन और फाइबर का सेवन करना चाहिए। महंगे से महंगे प्रोटीन पाउडर बाहर से बेहतर है कि आप नेचुरल चीजों में मौजूद प्रोटीन का सेवन करें जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा और नुकसानदायक बिल्कुल भी नहीं होगा।

Advertisement

ऐसे में आप प्रोटीन के सोर्स में मशरूम का सेवन कर सकते हैं। मशरूम की पोषक तत्व वैल्यू बहुत अच्छी होती है। ऐसे में आज हम आपको मशरूम से जुड़े एक खास रेसिपी बताएंगे जिससे आप अच्छा खासा प्रोटीन अपने बॉडी के लिए ले सकते हैं, साथ ही जो लोग वजन कम कर रहे हैं उनके लिए भी यह बेहतरीन रेसिपी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं गार्लिक मशरूम की रेसिपी

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

सामग्री

Advertisement

बटन मशरूम, सरसों का तेल या फिर और काली मिर्च, लहसुन, धनिया, बारीक कटा हुआ प्याज और नमक मशरूम कैसे बनाएं, सबसे पहले आपको मशरूम को अच्छे से धो कर इन्हें दो टुकड़ों में काटकर अलग रख लेना है। पैन में बटर डालने के बाद थोड़ा तेल मिलाएं नहीं तो बटर जल जाएगा।

तेल और बटर जब गर्म हो जाए तो मशरूम को दोनों तरफ से अच्छे से भून लें, जब मशरूम आधा पक जाए तो इसमें प्याज और लहसुन ना लें इसके बाद आपको चिल्ली फ्लेक्स नमक ओरिगैनो एवं कुटी हुई कालीमिर्च डालकर मशरूम के साथ अच्छे से मिक्स करना है। लहसुन प्याज और मशरूम अच्छी तरह जम जाए तो आंच को धीमी करें इसमें ताजा धनिया डालकर सर्व करें आप इसे चाइनीस स्वाद देना चाहते हैं तो आप इसमें सोया सॉस, विनेगर, चिली सॉस, टोमेटो सॉस डाल सकते हैं इससे स्वाद अच्छा आएगा।

TAGGED:
Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।