Happy Friendship Day 2021 Wishes : हर बार की तरह इस बार भी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) अगस्त के महीने के पहले रविवार को मनाया जायेगा। आपको बता दे की अगस्त के पहला रविवार इस बार 1 अगस्त को मनाया जायेगा। इस मौके पर आप भी अपने खास दोस्तों को खास तरह से बधाई देना नही भूले इसके लिए हम आपके लिए लेकर आये है कुछ Happy Friendship Day 2021 Wishes Messages जिससे आपके दोस्त का प्यार गहरा जायेगा।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बिना वजह न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
सालों बाद न जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे