खाली पेट भूल से भी ना करें ये 4 काम, वरना परिणाम हो सकता है बहुत बुरा…

Priyanka Singh
Empty Stomach
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद हमारा मॉर्निंग रूटीन का हेल्थी होना बहुत महत्वपूर्ण है। हम अगर सुबह – सुबह कुछ ऐसे खाने पीने का सेवन करते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, जैसे ऑइली या हैवी फूड हमें सुबह-सुबह नहीं खाना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आप अपने डेली रूटीन में अपना पहला मील यानी ब्रेकफास्ट में क्या ले रहे हैं, या आप कुछ ऐसा तो नहीं कर रहे हैं जिसके चलते आपका स्वास्थ्य बिगड़ सके। आइए जानते हैं कि आपको मॉर्निंग में क्या क्या नहीं करना चाहिए।

Advertisement

खाली पेट भूलकर भी ना करें यह काम

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

गुस्सा ना करें सुबह उठकर अपने मन को शांत रखें और पॉजिटिव रहे सुबह उठने के बाद आप गुस्सा बिल्कुल भी ना करें अगर आप सुबह शांत रहते हैं तो आपका पूरा दिन अच्छे से जाता है। नहीं तो गुस्सा होने पर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है जिसका असर आपके दिल के सेहत पर पड़ता है।

Advertisement

चाय या कॉफी ना पिएं

भारत में लोग सुबह उठकर सबसे पहले कॉफी या चाय पीने की आदत रखते हैं। दिन की शुरुआत बिल्कुल भी चाय और कॉफी से नहीं करना चाहिए यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. क्योंकि इससे एसिडिटी की दिक्कत बढ़ती है।

च्विंगम ना चबाएं बहुत से लोगों को च्विंगम खाने की आदत होती है। इसके लिए ज्यादातर लोग च्विंगम खाते हैं। च्विंगम मीठा होता है जो कि शुगर लेवल को बढ़ा सकता है साथ ही यह सब आने के बाद से डायबिटीज होने लगती है, जो कि खाली पेट में एसिडिटी का दिक्कत बनाता है।

शराब ना पिएं

सुबह हो या शाम, रात खाली पेट शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। शरीर में शराब से लगता है जो कि हमारे पल्स रेट को कम करता है और लीवर ब्रेन किडनी के लिए नुकसानदायक साबित होता है।

TAGGED:
Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।