नई दिल्लीः दुनिया का इतिहास खंगालकर देखोगे तो आप चक्कर में पड़ जाएंगे और सोचने को मजबूर भी हो जाएंगे। हम बात जब हिंदुस्तान के सम्राटों की करते हैं तो बड़े अजीब लगते हैं, लेकिन दूसरे देशों के राजा भी बड़े ही सनकी थे। कुछ तो ऐसे थे यह नहीं पता होता था कि क्या कब कैसे करेंगे। आज आपको हम एक ऐसे सम्राट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके फैसलों को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे, जो चौंकाने और हैरान करने वाला काम करता था। सनकी भी इतना था कि प्रेम का दिखावा कर बहन के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इस व्यक्ति के बारे में इसलिए भी आपको जानना जरूरी है कि इतनी काली करतूत के बाद भी लोग उसे याद करते हैं। यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि रोम का तीसरा सम्राट रहा है, जिसे कालिगुला के नाम से पहचाना जाता है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
कालिगुला एक लंबा व पतना व्यक्ति था, जिसके बाल काफी मुलायम थे। लोक इसकी तुलना बकसी से किया करते थे। इस बात से बह काफी निराश रहता था कि उसकी तुलना किसी जानवर से करते है। इतना ही नहीं कालिगुला ने जिस व्यक्ति को यह जिक्र करते सुना उसी फांसी के फंदे पर लटकवा दिया।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
इसे भी पढ़ेंः मुगल बादशाह की रखैल थी मुमताज महल की सगी बहन, शाहजहां के अवैध संबंध से दिया था बच्चे को जन्म
- घोड़े से करता था प्रेम, बनाया मंत्री
सम्राट कालिगुला को घोड़ों से बहुत ही लगाव था, जिनके पास आता जाता रहता था। इतनी ही नहीं घोड़ों की खूब देखभाल करता है। राजा के एक घोड़े का नाम इनसिटैटस था, जिसे वह खूब प्यार करता था। कालिगुला ने इस घोड़े के बेहद सुंदह पत्थरों से बनवा कर दिया था। इसके साथ ही कालिगुला ने इस घोड़े को हाथी दांत का एक राजदंड भी बनवा कर दिया था। बहुत से लोगों का दावा था कि उसने अपने घोड़े को मंत्री का पद दे रखा था।
- बहन से बनाए थे शारीरिक संबंध
सनकी सम्राट कालिगुला के अय्याशी भरे किस्से भी खूब सुनाए जाते हैं, जिसने अपनी हवस मिटाने के लिए अपने बहन के साथ ही शारीरिक संबंध बनाए थे। बताया जाता है कि कालिगुला जब किशोर अवस्था में अपनी परदादी के साथ रता था तो उस समय बहन डूसिला से शारीरिक संबंध बन गए थे। उसने अपने जीवन में अपनी बहनों के प्रति खूब प्रेम प्रदर्शन का इजहार किया था। इतना ही नहीं जूलिया की मौके के बाद सम्राट कालिगुला ने रोम में प्रेम की देवी मंदिरर में प्रतिमा तक लगवाई थी।