नई दिल्ली:  अगर आप अपने बिज़नेस, ऑफिस या फिर किसी गिफ्ट देने के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं। तो आप के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिससे आपको ये  मौका नहीं गंवाना चाहिए। आपको बता दें कि एमजॉन ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale ) में ढेरों इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर छूट मिल रही है। लैपटॉप खरीदते वक्त आप कैसे एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं, आइए जानते है इसके बारे में।

ये भी पड़ें- iQOO ला रही है अपनी सबसे डंडार फोन, iPhone जैसा कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ मचाएगी धूम

Oppo festive offer 2022: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट और 10 लाख जीतने मौका, फटाफट देखें

आपको बता दें कि एमजॉन ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale ) में Asus VivoBook Ultra K14,  Acer Aspire 3 और Lenovo ThinkBook 15 जैसे खास लैपटॉप पर बंपर छूट मिल रही है।

Acer Aspire 3 – Acer Aspire 3 लैपटॉप पर 31 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये (एमआरपी 51,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब सेल में इस लैपटॉप पर आप 16,009 रुपये की बचत कर सकते हैं।

वही इस Acer Laptop में की खासियत की बात करें तो, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ 15।6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है। Acer Aspire 3 विंडोज 11 पर रन करता है।

Asus VivoBook Ultra K14- अमेजन पर लिस्ट की गई जानकारी के अनुसार, इस लैपटॉप पर 32 प्रतिशत की छूट के बाद इस लैपटॉप को 39,990 रुपये (एमआरपी 58,990 रुपये में बेचा जा रहा है, आप 500 रुपये की एक्स्ट्रा बचत अमेजन कूपन के जरिए कर सकते हैं।

वही इस इस Asus Laptop की खासियत की बात करें तो,   14 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो 250 निट्स पीक ब्राइनटेस सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में इंटेल आई3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। इस डिवाइस में आपको बैकलिट कीबोर्ड के साथ विंडोज 11 सपोर्ट मिलेगा।

Lenovo ThinkBook 15- अमेजन पर Lenovo ThinkBook 15 पर 45 प्रतिशत की छूट के बाद इस लैपटॉप को 39,990 रुपये (एमआरपी 72,360 रुपये) में बेचा जा रहा है। यानी इस लैपटॉप पूरे 32,370 रुपये की बचत आप कर सकते हैं।

15.6 इंच की फुल-एचडी डिस्पले वाले इस Lenovo Laptop में फुल एचडी डिस्प्ले है जो 220 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इंटेल आई3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। विंडोज 11 पर चलने वाला ये लैपटॉप 720 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

 

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें