नई दिल्लीः दक्षिणी भारत के राज्य कर्नाटक में इन दिनों विधानसभा चुनाव की रणभेरी खूब सुनाई दे रही है, जिसके चलते पार्टियों के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक जमीं पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस दिन रात एक दिए हुए हैं। पार्टी के बड़े-बड़े लीडर भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। यहां तक की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं।
Advertisement
इसके साथ राहुल गांधी की बहन प्रियंगा गांधी वाड्रा भी जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। दूसरी ओर बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए नए-नए दाव चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी जमकर प्रचायर कर रहे हैं। इस बीच वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने बीजेपी को चुनौती देने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली से लेकर मुस्लिम आरक्षण तक का वादा किया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को बीजेपी ने ढकोसला करारा दिया है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किए चौंकाने वाले वादे
Advertisement
कर्नाटक चुनाव में खोई हुई सियासी जमीं जीतने के लिए कांग्रेस दिन रात एक कर रही है। कांग्रेस ने राज्य के लोगों को लुभाने के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने राज्य सड़क परिवहन निगम में सभी महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा के साथ नई शिक्षा को रद्द कर राज्य शिक्षा नीति को लागू करने का वादा किया गया है।
इसके सात ही 63 सीमावर्ती तालुकों में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का विकास करने की बात कही गई है। साथ ही आरक्षण की अधिकतम सीमा 50% से बढ़ाकर 75% करने का वादा किया है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. परमेश्वरजी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।
महिलाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
कर्नाटक चुनाव में फतह पाने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। परिवार की हर महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। साथ ही बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीने देने का काम किया जाएगा।