क्या आपकी हुई है अभी नई शादी? तो पति की यह मांग करें झट से पूरी, सोचें ना सिर्फ कर दें…

Priyanka Singh
Chanakya Niti 1 5
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली। शादीशुदा लाइफ आजकल दिन पर दिन काफी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड होती जा रही है। हर तरफ लड़ाई झगड़े के किस्से हम सुनते रहते हैं। शादी होते ही 2 दिनों बाद ही लड़ाई झगड़ा होने लगता है और तलाक तक की नौबत आ जाती है। वहीं, आचार्य चाणक्य नीति ने अपनी नीति शास्त्र में कई सारी बातें बताई हैं, जो आपके जीवन में काफी काम आ सकती है। उस पर अमल करके हम न केवल अपना जीवन अपना घर परिवार बल्कि पति-पत्नी के आपसी मनमुटाव को भी दूर कर सकते हैं।

Advertisement

पति की उदासी करें दूर

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

पति-पत्नी को एक दूसरे के सुख-दुख का ख्याल चाहिए। चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि पति की सभी चीजों का ध्यान रखना पत्नी का कर्तव्य होता है। पति जब कभी भी उदास हो तो उसे तुरंत मनाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर रिश्ता खराब हो सकता है। इसलिए, पति की उदासी का कारण पता करें और उसे हर हाल में दूर करने की कोशिश करें। वरना मन ही मन में काफी बातें रह जाती है और जो एक बड़े झगड़े का कारण बन जाती है।

Advertisement

अपने वैवाहिक जीवन में ना आने दें दरार

आचार्य चाणक्य के अनुसार, एक खुशहाल व वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी के बीच प्रेम का होना बहुत जरूरी है। पति-पत्नी के बीच प्यार नहीं होने पर मैरिड लाइफ खराब हो जाती है और परिवार सूखे पत्तों की तरह भीखर जाता है। वैवाहिक जीवन में कभी भी दरार नहीं आने दें।

पत्नी पति के प्रेम की चाहत को करें पूरा

अच्छा यह होता है कि पत्नी अपने कामों में अपनी जिम्मेदारी में इतना व्यस्त होती हैं कि अपने निजी जीवन में ध्यान ही नहीं दे पाती। वहीं, पत्नी को हमेशा पति के प्रति प्रेम जाहिर करनी चाहिए और पत्नी को अपने पति के प्रेम की चाहत को पूरा करना चाहिए। पति-पत्नी के बीच प्रेम नहीं होने पर लड़ाई झगड़े होते हैं। उस दिन पर दिन झगड़े तलाक का रुख मोड़ लेते हैं तो समझदारी इसी में है कि आप अपने रिश्तो को संभाल कर रखें और एक दूसरे को प्यार और सम्मान दें।

TAGGED:
Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।