नई दिल्ली: 7th Pay Commission- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर है। 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 परसेंट महंगाई भत्ता लागू हो चुका है, लेकिन अब इंतजार जून 2021 के महंगाई भत्ते का है। खबर है कि सरकार जल्द ही जून का महंगाई भत्ता भी जारी कर सकती है। ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर इजाफा होगा। यानी कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर बढ़ोतरी तय है।
केंद्र सरकार जून 2021 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है। अगर सबकुछ कुछ ठीक रहा तो सरकार जल्द ही उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आईसीपीआई (ICPI) के आंकड़ों से साफ है कि इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इसका भुगतान कब किया जाएगा। कर्मचारी संगठनों की मानें तो सरकार जल्द की इसकी घोषणा कर सकती है। JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि सरकार जल्द ही इसका भी ऐलान कर देगी।
आपको बता दें कि जनवरी 2020 में डीए 4 फीसदी बढ़ा था। फिर जून 2020 में 3 फीसदी, इसके बाद जनवरी 2021 में यह 4 परसेंट बढ़ा। 11 फीसदी की इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) और डीआर (DR) में 17 से 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अब फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर अच्छी बढ़ोतरी होगी।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
31 फीसदी महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (31 फीसदी)- 17,639 रुपए प्रति माह
- अबतक महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 9,673 रुपए प्रति माह
- कितना मंहगाई भत्ता बढ़ा- 7966 रुपए प्रति माह
- सालाना सैलरी में बढ़ोतरी- 7966×12 = 95,592 रुपए
- 28 फीसदी महंगाई भत्ते पर गणना
- कर्मचारी का मूल वेतन- 18,000 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (फीसदी)- 5,040 रुपये प्रति माह
- अब तक का महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 3,060 रुपये प्रति माह
- कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 1980 रुपये बढ़ा
- वार्षिक वेतन में प्रति माह- 1980×12= 23760 रुपये
- DA और DR में जुलाई 2021 से ही लागू हुआ बढ़ोतरी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है।